बड़ी खबर व्‍यापार

देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई में 9.6 फीसदी लुढ़का

नई दिल्ली। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से देश की अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है। आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है। ये लगातार 5वां महीना है जबकि बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से इस्पात, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है। ज्ञात हो कि जुलाई, 2019 में आठ बुनियादी उद्योगों उत्पादन 2.6 फीसदी बढ़ा था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में उर्वरक को छोड़कर अन्य सातों प्रमुख क्षेत्रों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट आई है।

आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन महीने (जुलाई) में इस्पात का उत्पादन 16.5 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों का 13.9 फीसदी, सीमेंट का 13.5 फीसदी, प्राकृतिक गैस का 10.2 फीसदी, कोयले का 5.7 फीसदी, कच्चे तेल का 4.9 फीसदी और बिजली का 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, जुलाई में उर्वरक का उत्पादन 6.9 फीसदी बढ़ा है, जबकि जुलाई, 2019 में उर्वरक उत्पादन 1.5 फीसदी बढ़ा था।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल से जुलाई के बीच आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 20.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 3.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी। आठ कोर सेक्टर्स या आठ बुनियादी उद्योगों में उर्वरक, कोयला, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, स्टील, सीमेंट और विद्युत शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शोएब अख्तर ने बाबर आजम के फैसले लेने की क्षमता पर सवाल उठाये

Mon Aug 31 , 2020
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पांच विकेट से मिली हार पर निराशा व्यक्त करते हुए टी20 कप्तान बाबर आजम के फैसले लेने की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”ऐसा लग रहा था कि बाबर आजम खोई […]