विदेश

अमेरिका में कोविड-19 से 3.50 लाख लोगों की मौत


वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक करीब 3.50 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.03 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,49,933 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,03,88,141 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 38,273 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 19,187 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 26,412 लोगों की मौत हो चुकी है।

टेक्सास में इसके कारण 28,338 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 21,890 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 18,214, मिशीगन में 13,306, मैसाचुसेट्स में 12,423 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 16,179 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में Dilip Kumar व Raj Kapoor के पैतृक घर खरीदने के लिए 2.35 करोड़ मंजूर

Sun Jan 3 , 2021
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने शहर के बीच में स्थित बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर (Dilip Kumar and Raj Kapoor) के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपये (2.35 crores approved) जारी करने को मंजूरी दी। सरकार ने शनिवार को इन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया। खैबर पख्तूनख्वा के […]