इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna area of Indore) में रविवार को एक गाड़ी से बजरंगियों ने गौमांस पकड़ा। गाड़ी पर मध्य प्रदेश शासन लिखा था। कार्यकर्ता गोमांस को देख नाराज हो गए और उन्होंने तस्करों की जमकर पिटाई कर दी। इसके अलावा गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
गौमांस महू से इंदौर लाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बजरंग दल के पदाधिकारी तन्नू शर्मा के अनुसार हमारे कार्यकर्ता गौमांस के तस्कारों पर नजर रखे हुए थे। उन्हें पता चला कि महू से दो गाडि़यों में चार क्विटल गौमांस भरकर लाया जा रहा है।
एक गाड़ी को महू में पदाधिकारियों ने पकड़ा और उसमें सवार दो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा दूसरी गाड़ी को अन्नपूर्णा क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के समीप से पकड़ा। पदाधिकारियों को देख ड्रायवर ने गाड़ी नहीं रोकी और वह भागने लगा।
इस बीच कार्यकर्ता भी पीछा करने लगे। गाड़ी पर पथराव हुआ तो ड्रायवर ने गाड़ी रोकी। काले रंग की गाड़ी पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था, ताकि पुलिस जांच में वाहन न रोका जाए। पदाधिकारियों ने ड्रायवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए ड्रायवर का नाम इमरान खटखट है। वह महू का रहने वाला है, जबकि दो अन्य आरोपी चंदन नगर क्षेत्र के है।
इंदौर के राऊ बाइपास पर एसिड से भरा टैंकर ड्रायवर खड़ा कर चला गया। टैंकर के टैंक से रिसाव होने के कारण मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को आंखों में जलन हुई और सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। इसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बाद में पुलिस ने टैंकर को सड़क से हटवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved