बड़ी खबर

गुपकार में पड़ने लगी दरार! एक-दूसरे के खिलाफ उतारे उम्मीदवार


जम्मू/श्रीनगर। डीडीसी चुनाव में कश्मीर के सियासी दल पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन के बैनर तले मैदान में उतर रहे हैं। लेकिन अब गुपकार ग्रुप में दरार पड़ती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई इलाकों में पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के खिलाफ उम्मीदवारों को उतारने का काम शुरू हो गया है। अब आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है। इसे गठबंधन के फैसले के खिलाफ जाना बताया जा रहा है। बड़े नेताओं को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन अलायंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला अपने घर पर ही हैं। उनकी तरफ से मंगलवार को कहा गया कि वह किसी कोरोना संदिग्ध के संपर्क में आ गए हैं। इसलिए दस दिनों तक अपने घर में ही रहेंगे।

किश्तवाड़ में पीडीपी और एनसी आमने-सामने
जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ में पीडीपी और एनसी के नेता आमने-सामने आ गए हैं। एक दल ने पीपुल्स अलासंय फॉर डिक्लेरेशन के बैनर तले अपने उम्मीदवार को उतारा तो दूसरे दल ने उसके खिलाफ अपने उम्मीदवार को खड़ा कर दिया। उसे बतौर आजाद उम्मीदवार (निर्दलीय) मैदान में उतारा गया है, जिसे पार्टी के नेता मदद कर रहे हैं। इसी तरह से कालाकोट के मोगला में भी एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार को उतारा गया है।

मेंढर, सूरनकोट और डांगरी में भी गुपकार में तकरार!
मेंढर में कांग्रेस के खिलाफ आजाद उम्मीदवार को उतार दिया गया। लोरन, बुफलेजाय, सूरनकोट में दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ निर्दलीय कैंडिडेट उतार दिए हैं। पीरी बुधल में कांग्रेस और एनसी एक-दूसरे के सामने अपने अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। डांगरी में पीडीपी ने एनसी के उम्मीदवार के खिलाफ अपने आजाद उम्मीदवार को उतार दिया है।

अलायंस के बैनर तले संयुक्त चुनाव लड़ने का हुआ था फैसला
इस तरह पीपुल्स अलासंय फॉर डिक्लेरेशन में दरार पड़ती साफ नजर आ रही है। जमीनी स्तर पर पार्टी के नेताओं ने फैसले के खिलाफ अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि फैसला हुआ था कि सभी दल अलायंस के बैनर तले संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हालात को देखकर लग रहा है कि अपनी सीटों को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा जा रहा है। इस मामले में कोई बड़ा नेता साफ-साफ बोल नहीं रहा है। लेकिन अंदरखाने नेताओं की इस मामले पर बात चल रही है, जिससे चुनाव में माहौल खराब ना हो सके। अंदेशा यह भी है कि कहीं इस तकरार का बीजेपी को सीधा फायदा ना मिल जाए। कांग्रेस के प्रवक्ता रवेन्द्र शर्मा का कहना है कि उन्होंने कई जगहों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है।

Share:

Next Post

मिलिंद सोमन के बाद एमी जैक्सन ने कराया न्यूड फोटोशूट

Wed Nov 18 , 2020
बॉलीवुड में बोल्डनेस के सभी लेवल तोड़ने में विश्वास रखने वालीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एमी की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में एमी टॉपलेस नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया था। उस […]