इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

चार भाइयों से 75 से अधिक पिस्टल जब्त कर चुकी है क्राइम ब्रांच

  • धाणी गांव में कुख्यात है परिवार, दो भाइयों के मकान भी तुड़वा चुकी है पुलिस

इंदौर। तेजाजी नगर  पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने कल जिस सिकलीगर (Sikligar) को गिरफ्तार (Arrested) कर 15 देसी पिस्टल जब्त की हैं उसका परिवार धाणी गांव का कुख्यात है और पुलिस (Police) इनके मकान भी तुड़वा चुकी है। इसके तीन भाई पहले भी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त (Arrest) में आ चुके हैं और उनसे 75 से अधिक पिस्टल (GUN) जब्त की जा चुकी हैं।
तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने कल धामनोद के धाणी गांव के सिकलीगर राजेंद्र भाटिया और जीतू सहित आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 15 देसी पिस्टल और 15 कारतूस जब्त किए हैं। आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस को इनसे कुछ और पिस्टल मिलने की उम्मीद है। बताते हैं कि राजेंद्र अपने एजेंटों के माध्यम से ही हथियार बेचता है, इंदौर नहीं आता। जिसको हथियार चाहिए होते हैं उसे गांव में ही डिलीवरी लेने बुलाता है, जबकि उसके तीन भाई प्रताप, मलखान और प्रधान भी अवैध देसी पिस्टल का बड़ा करोबार करते हैं।


ये लोग देशभर में अवैध पिस्टल सप्लाई करते हैं। बताते हैं कि पिछले एक साल में क्राइम ब्रांच की टीम इन तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से क्राइम ब्रांच ने लगभग 75 से अधिक पिस्टल जब्त की थीं, लेकिन ये लोग जेल से छूटने के बाद फिर इसी गोरखधंधे में लग जाते हैं। बताते हैं कि ये तीनों भाई इंदौर में ही दो से तीन बार पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा ये लोग दूसरे शहरों में भी कई बार पकड़े जा चुके हैं।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि धार पुलिस की भी उन पर लगातार नजर रहती है, इसके बावजूद ये सक्रिय हैं। इन लोगों ने पहाड़ पर मकान बना रखे हैं। ऊपर से ही पुलिस को देखकर भूमिगत हो जाते हैं। धार पुलिस ने कुछ समय पहले इनमें से दो भाई प्रताप और मलखान के मकान भी नगर निगम की मदद से तुड़वा दिए थे, लेकिन इन लोगों ने फिर इसी क्षेत्र में मकान बना लिए और फिर अवैध पिस्टल बनाना शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि ये भाई बदमाशों को पिस्टल के साथ कारतूस भी उपलब्ध करवाते हैं। कुछ कारतूस तो ये खुद माचिस की तीली से बना लेते हैं तो कुछ आम्र्स डीलरों से भी इनके संपर्क हैं। उनकी मदद से भी ये लोग बदमाशों को कारतूस उपलब्ध करवाते हैं।

Share:

Next Post

Polytechnic व अन्य कोर्सो के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Wed Aug 11 , 2021
बी-फार्मा, डी-फार्मा के लिए होने लगे रजिस्ट्रेशन जबलपुर। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही बी-फार्मा और डी-फार्मा के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। अन्य पीजी कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया बाद में […]