मनोरंजन

खेसारी को देखने उमड़ी भीड़ , पेड़ और टावर पर चढ़े लोग, हुआ हंगामा और टूट गईं 2000 कुर्सियां

डेस्क: बिहार के नवादा में भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. यहां जिले के रजौली-सिरदला की सीमा पर जमुंगाय नदी किनारे छठ पूजा समिति की ओर से मंगलवार की देर रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला, छोटू छलिया प्रोगाम देने पहुंचे थे. इसके बाद उनके कार्यक्रम में कोडरमा और गया से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां खेसारी लाल के फैन को जब कार्यक्रम स्थल पर जगह नहीं मिली तो वह टावर पर चढ़ गए थे. कार्यक्रम में खेसारी के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई हंगामा करने लगी.

खेसारी के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद तक ही कार्यक्रम चला और फिर हंगामा मच गया जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई. यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. तब गुस्साए लोगों ने मंच और कुर्सियां तोड़ दीं. हालांकि किसी के चोटिल होने की खबर नहीं आयी है.कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और गया जिले के बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव ने फीता काटकर किया था.


पेड़ और टावर पर चढ़ गए लोग
दरअसल छठ के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन मैनेजमेंट के स्तर पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी थी. इधर खेसारी को देखने के लिए भीड़ इतनी उमड़ी की लोग कार्यक्रम स्थल के पास पेड़ और टावर पर चढ़ गए. इसके बाद हुए हंगामें और बवाल के बाद कार्यक्रम स्थल पर लोगों की चप्पलें और जूते दूर-दूर तक बिखरे नजर आए पुलिस वाले भीड़ को संभालने में बेबस दिखे. इसके बाद कार्यक्रम को बंद कराकर भीड़ को जब शांत करने का प्रयास किया गया तब लोगों ने मंच और कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दिया.

राजनीतिक भाषणबाजी से लोग हुए परेशान
कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि यहां कार्यक्रम में राजनीतिक भाषणबाजी खूब हुई. तब अव्यवस्था से नाराज लोगों ने तोड़फोड़ की. इधर आयोजन समिति ने कई लोगों पर आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बना वीआईपी मंच भी टूट गया. घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी है.

Share:

Next Post

ईडी ने झारखंड सरकार से 100 करोड़ से अधिक के मनरेगा घोटाले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Wed Nov 2 , 2022
रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के ग्रामीण विकास विभाग से (From Rural Development Department) 100 करोड़ से अधिक के मनरेगा घोटाले में (In MNREGA Scam of More than 100 Crores) विस्तृत रिपोर्ट मांगी है (Seeks Detailed Report) । ईडी ने घोटाले में संलिप्त लोगों की भूमिका के बारे में भी […]