देश

CRPF में निकलीं बंपर नौकरियां,

CRPF Vacancy 2020: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में पैरामेडिकल स्टाफ समेत सैकड़ों अलग-अलग पदों पर भर्तियां होने वाली है। इन पदों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। हालांकि अब आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त, 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआरपीएफ में कुल 789 पदो के लिए भर्तियां निकाली गई हैं।

सीआरपीएफ में सबसे अधिक वैकेंसी सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) पद है। इसके लिए 175 भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) पर 84 और हेड कांस्टेबल (फिजियोथेरेपी सहायक / नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) पद पर भी 99 भर्तियां होंगी।

साथ ही सहायक उप निरीक्षक (प्रयोगशाला तकनीशियन) पर पर भी 64 वैकेंसी है। हेड कांस्टेबल (जूनियर एक्सरे सहायक) पर 84, कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) पर 121 और कांस्टेबल कांस्टेबल (कुक) के लिए भी 116 वैकेंसी हैं। इन सबके अलावा इन पदों पर भी वैकेंसी है।

इंस्पेक्टर (डायटीशियन) – 01
सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) – 8
सहायक उप निरीक्षक (फिजियोथेरेपिस्ट) – 05
सहायक उप निरीक्षक (डेंटल टेक्नीशियन) – 04
सहायक उप निरीक्षक / इलेक्ट्रो-कार्डियोग्राफी तकनीशियन – 01
हेड कांस्टेबल (एएनएम / मिडवाइफ) – 3
हेड कांस्टेबल (डायलिसिस तकनीशियन) – 8
हेड कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) – 5
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) – 1
हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड) – 3
कांस्टेबल (मसालची) – 4
कांस्टेबल (धोबी / वाशरमैन) – 5
कांस्टेबल (डब्ल्यू / सी) – 3
कांस्टेबल (टेबल बॉय) – 1
हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 3
हेड कांस्टेबल (लैब तकनीशियन) – 1
हेड कांस्टेबल (रेडियोग्राफर) – 1

CRPF Vacancy 2020: क्या होनी चाहिए योग्यता

इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता बीएससी (होम साइंस/होम इकोनॉमिक्स), वेटेरिनरी के तहत आने वाले सभी पदों के लिए इंटरमीडिएट + सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री और कांस्टेबल के तहत आने वाले पदों के लिए मैट्रिकुलेशन + सम्बंधित ट्रेड में अनुभव होने चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। ऐसे ही आयु सीमा भी अलग-अलग पद के लिए निर्धारित हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

CRPF Vacancy 2020: आवेदन फीस और परीक्षा की तारीख

एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के ग्रुप-बी के लिए 200/-रुपये और ग्रुप-सी के लिए 100/-रुपये निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होगी। ये परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

ये परीक्षा नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम में आयोजिक की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सीधे वेबसाइट crpf.gov.in पर जा सकते हैं।

Share:

Next Post

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 28 हजार के पार, यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त फिल होगन का इस्‍तीफा

Thu Aug 27 , 2020
लंदन । ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1048 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की 328,846 हो गयी। स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यहां इस महामारी से 16 और लोगों की […]