• img-fluid

    मुरैना में कर्फ्यू, शिवपुरी ग्वालियर में लॉकडाउन

  • July 14, 2020

    -मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट

    -ग्वालियर 191, शिवपुरी 19, मुरैना 98, जबलपुर 36, खरगोन 11, धार 9, उज्जैन 9, दमोह 5, भोपाल 86

    -बैतूल के कई क्षेत्रों में भी मरीज बढऩे के बाद कर्फ्यू लगा

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बाद प्रदेश फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। मुरैना में जहां कर्फ्यू और सख्त कर दिया गया है, वहीं शिवपुरी में 19 जुलाई तक और ग्वालियर में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं भोपाल में लॉकडाउन को लेकर एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा।
    मुरैना में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्फ्यू को और सख्त कर दिया गया है। वहीं शिवपुरी में 19 जुलाई तक और ग्वालियर में अगले एक सप्ताह तक के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। भोपाल में भी लॉकडाउन लगाने की संभावना है, जिसके संबंध में एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। बैतूल में मरीजों की संख्या लगातार बढऩे के बाद मुलताई, चिचौरी, बोहरा सहित आधा दर्जन क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 575 नए केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18207 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 191 मरीज ग्वालियर में मिले हैं तो वहीं मुरैना में 98 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शिवपुरी 19, मुरैना 98, जबलपुर 36, खरगोन 11, धार 9, उज्जैन 9, दमोह 5, भोपाल में 86 नए केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4336 तक पहुंच गए हैं, जबकि 10 दिन पहले एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 2500 तक पहुंच गया था। कल 9 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या भी 683 तक पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में अब भी रिकवरी रेट देश से कहीं ज्यादा है।

    Share:

    आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के फार्मा कंपनी में आग लगने से 4 घायल

    Tue Jul 14 , 2020
    विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) । प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकी फार्मा नामक कंपनी में सोमवार देर रात आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के साथ कई धमाके भी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिएक्टर में विस्फोट से आग लगी, जिसके बाद कर्मी कारखाने से अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। जिलाधीश विनौचंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved