• img-fluid

    लॉन्चिंग होते ही कार खरीदने टूट रहे ग्राहक, जून में सबसे ज्यादा की बिक्री; जानिए पूरी डिटेल्स

  • July 02, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने आज ऐलान(Announcement) किया है कि उसने जून, 2024 में कुल 64,803 यूनिट्स कार की बिक्री दर्ज (Register car sales)की है। इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 50,103 यूनिट्स जबकि निर्यात का 14,700 यूनिट्स शामिल है। वहीं, साल 2024 की पहली छमाही में हुंडई इंडिया ने कुल 3,85,772 यूनिट्स की बिक्री हासिल की जिसमें SUV सेगेमेंट की हिस्सेदारी 66 पर्सेंट रही। इस दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने सालाना आधार पर बिक्री में 5.68 की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री में एक बार फिर कंपनी की बेस्ट सेलिंग पापुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का अहम योगदान रहा।

    कुछ ऐसी रही हुंडई की बिक्री


    भारत में, हुंडई ने पिछले महीने कुल 50,103 यूनिट बिक्री की थी। जबकि पिछले साल इसी अवधि में हुंडई ने 50,001 यूनिट कार की बिक्री की थी जो कि सालाना आधार पर 0.2 पर्सेंट की मामूली वृद्धि है। वहीं, निर्यात की बात करें तो हुंडई ने जून 2023 में 15,600 यूनिट के मुकाबले 14,700 यूनिट बेचीं जो कि सालाना आधार पर 5.77 पर्सेंट की गिरावट है। हुंडई की एसयूवी रेंज जिसमें वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक्सटर माइक्रो एसयूवी और क्रेटा मिडसाइज एसयूवी शामिल हैं जो बिक्री को बढ़ावा दे रही हैं। बता दें कि ब्रांड का जल्द ही नए सेगमेंट में विस्तार करेगा क्योंकि क्रेटा EV 2025 की शुरुआत में आने वाली है।

    ताबड़तोड़ बिक रही है कंपनी की हुंडई क्रेटा

    बता दें कि कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा का अपडेटेड वर्जन जनवरी, 2024 में लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लॉन्चिंग के 4 महीने के अंदर ही एसयूवी को 1 लाख यूनिट से अधिक की बुकिंग मिल गई। जबकि कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही में हुंडई क्रेटा ने डॉमेस्टिक मार्केट में कुल 91,348 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। इस दौरान सालाना आधार पर हुंडई क्रेटा की बिक्री में 11 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा, हुंडई क्रेटा कुछ महीनो से कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है।

    Share:

    राजस्थान : पांच सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने साधा जातिगत समीकरण

    Tue Jul 2 , 2024
    जयपुरः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के रण के बाद अब विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections) की बारी है और राजस्थान (Rajasthan) में 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. दिसंबर 2023 में हुए चुनाव में इन सभी पांच सीटों पर कांग्रेस (Congress) या उनके सहयोगी दलों के विधायक चुने गए थे. लेकिन दौसा, झुंझुनू, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved