विदेश

Cyclone Mocha ने म्यांमार में मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हुई

यांगून (Yangon)। म्यांमार में चक्रवात ‘मोका’ (Cyclone Mocha) ने जमकर तबाही मचाई। चक्रवात (Cyclone Mocha) की मार से प्रभावित म्यांमार (Myanmar) में मंगलवार तक कम से कम 81 लोगों की मौत (81 people died) हो गई है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों (local authorities) के हवाले से दी है।

गौरतलब है कि रविवार को म्यांमार के बंदरगाह शहर सितवे (port city sitwe) में चक्रवात ‘मोका’ ने जोरदार तबाही मचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चक्रवात के चलते रखाइन प्रांत की राजधानी सितवे के कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आ गई थी और 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली।

रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों द्वारा बसाए गए रखाइन राज्य के बू मा और पास के खौंग डोके गांवों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रखाइन की राजधानी सितवे के उत्तर में राथेडौंग टाउनशिप के एक गांव में मठ गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और एक महिला की मौत पड़ोसी गांव में एक इमारत के गिरने से हो गई। सितवे के पास बू मा गांव के प्रमुख कार्लो ने कहा, मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं।


पास ही, 66 वर्षीय आ बुल हू सोन ने अपनी बेटी की कब्र पर प्रार्थना की, जिसका शव मंगलवार सुबह बरामद किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोचा ने रविवार को चलीं हवा की वजह से बिजली के तोरणों को गिरा दिया और मछली पकड़ने वाली लकड़ी की नावों को तोड़ दिया। सितवे के पास विस्थापित रोहिंग्या के लिए दापिंग शिविर में नौ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के अनुसार ओहन ताव चाय गांव में एक व्यक्ति और ओहन ताव गी में छह व्यक्ति मारे गए।

सरकारी मीडिया ने ब्योरा दिए बिना सोमवार को पांच मौतों की सूचना दी। मोचा एक दशक से भी अधिक समय में इस क्षेत्र में आने वाला सबसे शक्तिशाली चक्रवात था, जिसने गांवों को उजाड़ दिया, पेड़ों को उखाड़ दिया और रखाइन राज्य के अधिकांश हिस्सों में संचार व्यवस्था ठप कर दी।

कैसे पड़ा ‘मोका’ नाम?
इस शक्तिशाली तूफान को ‘मोका’ नाम मिडिल ईस्ट एशिया के एक देश यमन ने दिया है। ‘मोका’ यमन का एक शहर है, जिसे मोखा भी कहते हैं। ये शहर अपने कॉफी व्यापार के लिए जाना जाता है। इसी के नाम पर ‘मोका कॉफी’ का भी नाम पड़ा।

कौन देता है चक्रवातों के नाम?
संयुक्त राष्ट्र की इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक (ESCAP) पैनल के 13 सदस्य देश तूफानों का नाम देते हैं। इसमें भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाइलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं। इस क्षेत्र में उत्पन्न चक्रावतों के नाम देने वाले ग्रुप शामिल देश अल्फाबेटिकली नाम देते हैं। जैसे कि B से बांग्लादेश पहले आता है तो वह पहले नाम सुझाएगा, फिर भारत और फिर ईरान और बाकी देश।

Share:

Next Post

अब LPG के महंगे सिलेंडर की नहीं पड़ेगी जरूरत, 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी-पीएनजी कनेक्शन देगा IOC

Wed May 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Government oil company Indian Oil) ने लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। जल्द ही ये देशभर में मिलने लगेंगे। कंपनी की योजना लगभग 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने की है। एलपीजी (LPG) […]