बड़ी खबर यास

चक्रवाती तूफान यास के पं.बंगाल में ही लैंडफॉल करने की संभावना, कई ट्रेनें रद्द

कोलकाता । साल के दूसरे चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclone ‘Yas’) की धुंधली तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्र की तरफ ही चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclone ‘Yas’) आगे बढ़ रहा है। इसके 26 मई की शाम को राज्य के तटवर्तीय क्षेत्रों में लैंडफॉल होने की संभावना जतायी जा रही है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो अति तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि 22 मई यानी शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे यह निम्न दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है। यह क्रमशः उत्तर और उत्तर पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है। रविवार को यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के समुद्र तटों के और करीब आ चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 मई को यह चक्रवात में परिणत होगा और अगले 24 घंटों के अंदर ही अति तीव्र चक्रवात में बदल जाएगा। इसके बाद यह फिर से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। 26 मई की सुबह यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्तीय क्षेत्रों की तरफ बढ़ने लगेगा।

इस तूफान के प्रभाव से राज्य भर में बारिश होने की संभावना है। केवल दक्षिण बंगाल ही नहीं उत्तर बंगाल भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहेगा। गंगा के किनारे बसे इलाकों में 25 मई से ही बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले 24 घंटों तक व्यापक बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय से सटे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। इस बीच चक्रवाती तूफान से बचाव कार्य के लिए राज्य प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी तैयार कर रही है। दोनों 24 परगनाओं में चक्रवात से मुकाबले के लिए जवान पूरी तैयारी कर रहे हैं। ऐसी ही तस्वीरें दोनों मिदनापुर से भी सामने आ रही है।



भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 25 ट्रेनें
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रेस रिलीज जारी कर रद्द की गई सभी 25 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

कब और कहां पड़ेगा का प्रभाव
बांकुड़ा में तीव्र 26 मई रात 8 बजे, बीरभूम तीव्र 27 मई सुबह 5 बजे, दक्षिण दिनाजपुर मध्यम 27 मई रात 8 बजे, दार्जिलिंग तीव्र 28 मई सुबह 11 बजे, हुगली तीव्र 26 मई रात 8 बजे, हावड़ा तीव्र 26 मई रात 8 बजे, झारग्राम तीव्र 26 मई रात 8 बजे, कोलकाता तीव्र 26 मई रात 8 बजे, मालदह तीव्र 27 मई सुबह 8 बजे, मुर्शीदाबाद तीव्र 26 मई रात 11 बजे, नदिया तीव्र 26 मई रात 11 बजे, उत्तर 24 परगना तीव्र 26 मई रात 8 बजे, पश्‍चिम मेदिनीपुर तीव्र 26 मई रात 8 बजे, पश्‍चिम बर्दवान तीव्र 26 मई रात 11 बजे, पूर्व बर्दवान तीव्र 26 मई रात 8 बजे, पूर्व मेदिनीपुर तीव्र 26 मई रात 11 बजे, पुरुलिया तीव्र 26 मई रात 11 बजे, दक्षिण 24 परगना तीव्र 26 मई शाम 5 बजे और उत्तर दिनाजपुर में तीव्र 27 मई रात 8 बजे असर दिखेगा।

Share:

Next Post

US की मॉर्डना कंपनी ने पंजाब सरकार को सीधे Vaccine देने से किया इनकार, जाने क्‍या कहा ?

Mon May 24 , 2021
चंडीगढ़ । कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैक्सीनेशन (vaccination in india) को ही एक मात्र उपाय की तरह देखा जा रहा है। वहीं कई राज्यों वैक्सीन की कमी की बात जाहिर की है। इसी बीच अमेरिका की कोविड-19 टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना (moderna coronavirus vaccine) ने सीधे पंजाब सरकार (punjab government) को […]