विदेश

Cyclonic storm : तूफान एल्सा ने हैती और डोमनिक गणराज्य में मचाई तबाही, तीन की मौत, कई इमारतें गिरी

पोर्ट ओ प्रिंस। वाती तूफान एल्सा (elsa) ने हैती और डोमिनिका गणराज्य के दक्षिणी तटों पर शनिवार को बड़ी तबाही मचाई। तूफान से कैरेबियाई क्षेत्र (Caribbean region) में कई पेड़ उखड़ गए और मकानों के छत उड़ गए। तूफान की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है।

मियामी के नेशनल हरिकेन सेंटर (National Hurricane Center) के अनुसार तूफान का केंद्र जमैका में किंग्सटन के पूर्व में करीब 175 मील दूर था और यह उत्तर पश्चिम की ओर 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था। तूफान की वजह से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।


हालांकि हिस्पेनिओला और क्यूबा पहुंचने से पहले यह कमजोर हो गया। अनुमान था कि तूफान क्यूबा पहुंचने के बाद फ्लोरिडा की ओर बढ़ जाएगा, फिर खाड़ी या अटलांटिक तट की ओर बढ़ेगा। इसे लेकर फ्लोरिडा काउंटी में आपात स्थिति के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें मियामी डेड काउंटी भी शामिल है जहां पिछले हफ्ते एक बहुमंजिला इमारत गिर गई थी।

बारबडोस में सबसे ज्यादा नुकसान
एल्सा ने कई पूर्वी कैरेबियाई द्वीपों में भारी नुकसान पहुंचाया है। सबसे ज्यादा क्षति बारबडोस में हुई है। यहां 1100 से अधिक लोगों के मकानों को नुकसान पहुंचा है। करीब 62 मकान ढह गए हैं। कई स्कूल व सरकारी भवन क्षतिग्रस्त गए, सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।

बारबाडोस में बुधवार तक कक्षाएं टाल दी गई हैं और हवाईअड्डों के रविवार तक खुलने का अनुमान है। हैती में भी तूफान के कारण पेड़ों के गिरने की सूचना है। अधिकारी लोगों को सतर्क कर उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध कर रहे हैं।

फ्लोरिडा के गर्वनर ने आपात स्थिति के आदेश जारी किए
बारबडोस की प्रधानमंत्री मिया मॉटली ने शनिवार को कहा कि 66 साल में पहली बार किसी चक्रवाती तूफान ने हमें प्रभावित किया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह आपात स्थिति है। वहीं, फ्लोरिडा में सोमवार को तूफान के पहुंचने के अनुमान को लेकर गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने तूफान एल्सा के संभावित रास्ते में पड़ने वाले 15 काउंटी में आपातकाल के आदेश जारी किए हैं। डेसेंटिस ने लोगों को तूफान से पड़ने वाले असर से बचने की तैयारी शुरू करने का आग्रह किया है।

Share:

Next Post

नक्सली 28 से तीन अगस्त तक मनाएंगे Martyrs Memorial Week

Mon Jul 5 , 2021
रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Banned Naxalite organization CPI Maoist) 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह (Martyrs Memorial Week) मनाएंगे। यह निर्णय संगठन के केंद्रीय कमेटी ने किया है। भाकपा माओवादियों की केंद्रीय कमेटी की नयी रणनीति सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। माओवादियों की सेंट्रल कमेटी ने […]