मुंबई। बदनाम गैंग्सटर दाऊद इब्राहिम (Gangster Dawood Ibrahim) की परछाई उनके भाई-बहनों पर हावी होती रही है। नूरा कासकर के साथ भी ऐसा ही हुआ था। नूरा (Noora) जिसे लिखने का शौक था उसे अपने भाई की परछाई का सामना करना पड़ा था। नूरा को दो अलग-अलग दुनिया से जुड़े रहने की वजह से जाना गया। कम लोग जानते हैं कि नूरा ने सलमान खान और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए गाने लिखे थे। नूरा ने कुमार सानू का और अल्का याग्निक का गाना गाना ‘चूम लूं होंठ तेरे दिल की यही ख्वाहिश है’ लिखा था।
इसके अलावा उन्होंने एसपी सुब्रमण्यम और लता मंगेशकर का गाया गाना ‘तुमसे जो देखते ही’ लिखा था। एक पत्रकार ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में बताया, “नूरा एक शायर मिजाज आदमी था। दाऊद के लिए परिवार पहले आता था। अगर उसने कभी नूरा और इकबाल में फर्क किया होता, तो वह यह बात किसी को पता नहीं चलने देता। फिल्मों में जितने भी टपोरी टाइप गाने होते थे, वो लिखा करते थे। वह अपने भाइयों के लिए कुछ भी कर सकता था। बाकी सारी चीजें बाद में आती थीं।”
कासकर परिवार में जन्मा नूरा 1980 और 90 के बीच मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़ा रहा था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद के इशारों पर उसका हफ्ता वसूली, रैकेटों, विदेशों में रहने वाले बॉलीवुड सितारों से उगाही करने का काम होता था। लेकिन इसके अलावा नूरा का एक रचनात्मक पहलू भी था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह कविताओं और गाने लिखा करता था जिनमें से कुछ ने तो बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी जगह बनाई। साल 1990 में आई फिल्म श्रीमान आशिक में भी उसका योगदान रहा।
नूरा के सबसे बड़े कॉन्ट्रिब्यूशन्स में गिना जाता है गाना “तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ” को। नूरा का किरदार काफी विरोधाभासी था। एक गैंग्सटर का भाई जो गलत कामों में लिप्त रहा था उसे कविताओं और गानों का शौक था और वह इस क्षेत्र में काम भी करना चाहता था। उसकी मौत कराची में साल 2009 में हुई। जानकारी के मुताबिक वह राइटर बनना चाहता था लेकिन उसका काला अतीत हमेशा उसके पीछे चलता रहा। बात दाऊद इब्राहिम की करें तो उसके बारे में भी कई फिल्मों में पैसा लगाने की बात कही जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved