भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जिला न्यायालय के बाहर भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, लात-घूसों से धुना

  • बेल्ट मारे, फिर खौलते तेल में धकेल दिया

भोपाल। जिला न्यायालय के बाहर कल दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा के एक नेता पर 6-7 अज्ञात लड़कों ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले फरियादी को लात घूसों और बेल्ट से पीटा, फिर समोसे कचोड़ी से भरी कढ़ाई में खोलते हुए तेल पर धकेल दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं घायल का उपचार हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया जाएगा। फरियादी भगवान सिंह राजपूत ने बताया कि वह फिलहाल बीजेपी से जुड़े हुए हैं और राजनीती कर रहे हैं। पूर्व में वह एबीवीपी में विभिन्न पदों पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में उन पर छेडख़ानी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी पेशी के लिए वह दो साथियों के साथ कोर्ट गए थे। वहां लंच के समय वह कोर्ट के पिछले हिस्से में समोसे और कचोड़ी खाने के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात 6-7 युवकों ने अचानक उन पर हमला किया। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद में जबरन उन्हें खालते हुए तेल की कढ़ाई में धकेल दिया। भगवान सिंह का आरोप है कि हमला बरकतुल्ला यूनीवर्सिटी के परियोजना अधिकारी नरेंद्र त्रिपाठी के इशारे पर हुआ है।


नरेंद्र के खिलाफ उन्होंने पूर्व में कई शिकायतें कर रखी हैं। नरेंद्र एनएसयूआई के नेता रहे हैं, बीयू में उनकी गुंडगर्दी चलती थी। बिना पुलिस वेरिफिकेशन के उन्हें नियुक्त किया गया है। इस बात की शिकायत उन्होंने राज्यपाल से लेकर पुलिस तक कर रखी हैं। भगवान का आरोप है कि नरेंद्र के इशारे पर ही उनके खिलाफ फर्जी छेडख़ानी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी के साथ पूर्व में वह उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इसकी शिकायतें भी उन्होंने पुलिस से की थीं। शिकायतें वापस नहीं लेने से नाराज नरेंद्र ने ही उनपर हमला कराया है। इधर, एमपी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि मामले में धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की है। हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

विजय का संकल्प लेकर घर-घर संपर्क करेंगे पार्टी नेता और कार्यकर्ता

Sun Jun 26 , 2022
भाजपा नेता उमाशंकर गुप्ता, भगवानदास सबनानी ने दी जानकारी भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है और निकाय चुनाव में तीन चरणों में संपन्न होगा। इन चुनावों विजय का संकल्प लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी 26 और 27 जून को घर-घर संपर्क करेंगे और […]