बाकू। अजरबैजान (Azerbaijan) की राजधानी बाकू (Baku) में आयोजित हो रहे वैश्विक जलवायु वार्ता सम्मेलन (Global Climate Negotiations Conference) के पहले दिन एक ऐतिहासिक फैसला हुआ। इस फैसले के तहत पेरिस समझौते (Paris Agreement) के अनुच्छेद 6 (Article 6) को अपनाया गया। पेरिस समझौते के अनुच्छेद छह में वैश्विक कार्बन बाजार के गठन का प्रावधान है। साथ ही इस अनुच्छेद में वैश्विक कार्बन बाजार के संचालन संबंधी प्रावधान भी बताए गए हैं। इस दिशा में बीते कई वर्षों से कोई प्रगति नहीं हुई थी। अब इसके लागू होने की उम्मीद बंधी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved