खेल

T20 International में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने दीपक हूडा

डवलिन। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी (Indian all-rounder player) दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले (Second T20 match against Ireland) में शतक लगा दिया है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हूडा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपना पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) मुकाबला खेल रहे हूडा ने इसके पहले अर्धशतक भी नहीं लगाया था। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।


हूडा ने पहली 21 गेंदों में 34 रन बनाए थे, लेकिन 27 गेंदों में ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने और तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए थे। पारी के 12वें ओवर में उन्होंने 19 रन बटोरे थे। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले हूडा ने 57 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाए।

रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के बाद हूडा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक चार और राहुल ने दो शतक लगाए हैं। रैना ने एक शतक लगाया है।

हूडा ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की जो भारत के लिए रनों के मामले में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम था। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रनों की साझेदारी की थी। अब हूडा और सैमसन ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है।

भारत ने बनाया 227 रनों का स्कोर
हूडा के अलावा सैमसन ने भी 42 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 227/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। यह आयरलैंड में दूसरा सबसे बड़ा टी-20 स्कोर हो गया है। आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग को भी दो-दो विकेट मिले।

Share:

Next Post

दिल्ली में डीजल वाहनों पर बैन को लेकर व्यापारियों की बैठक आज

Wed Jun 29 , 2022
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने 29 जून को दिल्ली (Delhi) के सभी क्षेत्रों के प्रमुख व्यापारी संगठनों (Major Merchant Organizations) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। कैट ने यह बैठक एक अक्टूबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक दिल्ली में डीजल वाहनों के प्रवेश को […]