जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

हीमोग्‍लोबिन की कमी को करना हैं दूर, रोजाना इन चीजो का करें सेवन

क्‍या आप जानतें हैं कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन महिलाएं इस बीमारी से पूरी तरह अंजान है। असल में हीमोग्लोबिन खून की कोशिकाओं में मौजूद आयरन या लौह युक्त प्रोटीन है, जो शरीर के अलग-अलग अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। हीमोग्लोबिन फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर इसे खून के जरिए पूरे शरीर तक पहुंचाता है।

महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी का सबसे बड़ा कारण सही खानपान का न होना । हीमोग्लोबिन का ही असर है कि महिलाएं थकान महसूस करती हैं, उन्हें ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी हो जाती है। कई बार महिलाएं इस बीमारी की वजह से डिप्रेशन में भी पहुंच जाती हैं। हीमोग्लोबिन की कमी गर्भवति महिलाओं में, पीरियड के दौरान अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से या फिर आयरन से भरपूर फूड्स नहीं खाने की वजह से होती है।

महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं में 12 से 16 मिलीग्राम हीमोग्लोबिन होना चाहिए। इससे कम हीमोग्लोबिन होने पर शरीर में कई प्रकार की समस्‍या देखने को मिल सकती है । हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने पर महिलाओं को कमजोरी, चक्कर आना, सिरदर्द जैसी समस्याओं हो सकती है।

हीमोग्‍लोबीन की कमी को कैसे दूर किया जा सकता है –

विटामिन वाली चीजों का सेवन कर सकतें हैं –

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने के लिए आप विटामिन सी वाली चीजें खाएं क्‍योंकि विटामिन सी में अधिक आयरन पाया जाता है जिससे बॉडी को अधिक आयरन मिलता है।

फोलिक एसिड लें

फोलिक एसि़ड एक प्रकार का विटामिन ही होता है, जो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है। आप ऐसे आहार का सेवन करें जो फोलिक एसिड से भरपूर हो। आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, चावल, अंकुरित अनाज, सूखे सेम, गेहूं के बीज, मूंगफली,केला आदि का सेवन करें।

चुंकदर का सेवन कर सकतें हैं –

क्‍या आप जानतें हैं कि चुंकदर आयरन का बेहतरीन सोर्स है। आप चुकंदर का इस्तेमाल सलाद या फिर जूस के तौर पर कर सकते हैं। ये आपके शरीर का हीमोग्लोबिन बढ़ा सकता है।

अनाव व सेव का सेवन करें –

अगर आप आयरन की कमी से जूझ रहे हैं, तो अपना हीमोग्लोबिन टेस्ट जरूर कराएं। आप अपने आहार में आयरन से भरपूर फलों को शामिल करें। आप रोज एक सेब या अनार को अपनी डाइट में शामिल करें, यह हीमोग्लोबिन के स्तर को ठीक करने में मदद कर सकता है।

इन चीजों का सेवन कम मात्रा में करें –

आप कोशिश करें कि ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें जो आयरन को ब्लॉक करें। आप कॉफी, चाय, सोडा, वाइन, बीयर का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें।

व्यायाम करें

हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आप एक्सरसाइज करने की आदत डालें, इससे शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं बढ़ती हैं।
नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी होनें पर एक बार डॉक्‍टर की सलाह अवश्‍य लें ।

Share:

Next Post

प्रदेश में स्कूल खोलने पर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

Sat Dec 5 , 2020
भोपाल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे विश्व मे जैसे सब थम स गया है। प्रदेश मे पिछले कई महीनों से स्कूल, कॉलेज जैसे शक्षणिक स्थल बंद है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सरकार ने तय किया है कि नर्सरी से लेकर आठवीं […]