भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

प्रदेश में स्कूल खोलने पर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

भोपाल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे विश्व मे जैसे सब थम स गया है। प्रदेश मे पिछले कई महीनों से स्कूल, कॉलेज जैसे शक्षणिक स्थल बंद है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सरकार ने तय किया है कि नर्सरी से लेकर आठवीं तक के कक्षाएं 31 मार्च, 2021 तक बंद रहेंगी। प्रदेश मे लगातार सामने आ रहे पॉजिटिव केस को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बैठक बुलाई। जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार समेत विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इसी दौरान सरकार ने नर्सरी से 8वीं तक की क्लासेज 31 मार्च तक नहीं शुरू करने का फैसला लिया। वहीं मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं को उनके प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाए। 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी।

10वीं और 12वीं की क्लासेज जल्द होंगी शुरू
पूर्व मे 10वीं और 12वीं की कक्षाओं जल्द से जल्द शुरू करने का फैसला लिया गया था। इनकी बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी। कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राए जरूरी होने पर हफ्ते में एक या दो दिन ही स्कूल जा सकते हैं।

Share:

Next Post

तारक मेहता के लेखक अभिषेक मकवाना की आत्‍महत्‍या को लेकर परिवार का दावा, किया गया था ब्लैकमेल

Sat Dec 5 , 2020
मुंबई । तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के लेखकों में (author of Tarak Mehta) से एक अभिषेक मकवाना ( Abhishek Makwana) ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी. अब अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है. लेकिन इसके उलट उनके घरवालों का आरोप […]