नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) को पुलिस (Police) ने मंगलवार (10 जून) को हिरासत (Custody) में ले लिया. वो कालकाजी के भूमिहीन कैंप (Landless Camp) में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. उन्हें हिरासत में लिए जाने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली सरकार पर भड़क गए.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, “बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है. जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है. आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया – ये तानाशाही है. बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved