इंदौर। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में अब जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इंदौर (Indore) के नंदबाग क्षेत्र में स्थित विशाल (Vishal) उर्फ विक्की चौहान के घर (House) पर मंगलवार को मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया। इस तलाशी में पुलिस को वे कपड़े (Clothes) बरामद हुए हैं, जिन्हें पहनकर विशाल ने राजा रघुवंशी की हत्या की थी। इसके अलावा भी अन्य चीजें जब्त की गई हैं।
विशाल के घर पहुंची पुलिस टीम को घर की चाबी नहीं मिली, जिसके बाद टीम ने गेट फांदकर घर में प्रवेश किया। घर का कोना-कोना खंगाला गया। क्राइम ब्रांच की ओर से ACP पूनमचंद यादव ने बताया कि यह तलाशी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी जांच का हिस्सा है।
View this post on Instagram
तलाशी के बाद मीडिया से बात करते हुए एसीपी पूनमचंद यादव ने कहा, आरोपी सोनम राजा की कत्ल के बाद इंदौर आई थी या नहीं हम ये जानकारी दे सकते है। विशाल समेत सभी आरोपी सात दिनों तक शिलांग में ही थे। इसी आधार पर हम यहां उसके घर की तलाशी लेने आए हैं। हत्या में उपयोग किए गए वस्त्र यहां से बरामद हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बरामद किए गए कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved