img-fluid

राजा हत्याकांड में आरोपी विशाल के घर पर छापेमारी, क्राइम ब्रांच ने हत्या के वक्त पहने कपड़े किए जब्त

June 10, 2025

इंदौर। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में अब जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इंदौर (Indore) के नंदबाग क्षेत्र में स्थित विशाल (Vishal) उर्फ विक्की चौहान के घर (House) पर मंगलवार को मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया। इस तलाशी में पुलिस को वे कपड़े (Clothes) बरामद हुए हैं, जिन्हें पहनकर विशाल ने राजा रघुवंशी की हत्या की थी। इसके अलावा भी अन्य चीजें जब्त की गई हैं।


विशाल के घर पहुंची पुलिस टीम को घर की चाबी नहीं मिली, जिसके बाद टीम ने गेट फांदकर घर में प्रवेश किया। घर का कोना-कोना खंगाला गया। क्राइम ब्रांच की ओर से ACP पूनमचंद यादव ने बताया कि यह तलाशी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी जांच का हिस्सा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

तलाशी के बाद मीडिया से बात करते हुए एसीपी पूनमचंद यादव ने कहा, आरोपी सोनम राजा की कत्ल के बाद इंदौर आई थी या नहीं हम ये जानकारी दे सकते है। विशाल समेत सभी आरोपी सात दिनों तक शिलांग में ही थे। इसी आधार पर हम यहां उसके घर की तलाशी लेने आए हैं। हत्या में उपयोग किए गए वस्त्र यहां से बरामद हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बरामद किए गए कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा

Share:

  • उद्धव-राज ठाकरे के साथ आने पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 'कोई अहंकार नहीं'

    Tue Jun 10 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में इन दिनों उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज (Raj) ठाकरे के साथ आने की चर्चा है। इस बीच, शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के बीच संभावित सुलह पर कोई भी कदम उठाने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved