मनोरंजन

Sapna Choudhary के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, धोखाधड़ी का है आरोप

चंडीगढ़। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सपना चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में केस दर्ज किया है। ऐसे में अब सपना चौधरी को जल्द ही पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा। पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी।


शिकायत करने वाली कंपनी ने आरोप लगाया है कि काम मांगने आईं सपना चौधरी ने न सिर्फ एग्रीमेंट की शर्तों को तोड़ा, बल्कि एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर मिलीभगत कर कंपनी के क्लाइंट्स को तोड़ा है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आईपीसी सेक्शन 420, 120B, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं सपना : सपना चौधरी जल्द ही टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार, सपना टीवी के एक नए शो का हिस्सा होंगी, जिसके लिए वह एक प्रोमो शूट भी कर चुकी हैं। यह प्रोग्राम जल्द ही रिलीज भी होगा। यह एक क्राइम बेस्ड शो होगा, जिसका टाइटल- मौका ए वारदात होगा। कयास लगाए जा रहे है कि ये शो सावधान इंडिया या क्राइम पेट्रोल जैसा हो सकता है। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग स्टोरीज दिखाई जाएंगी।

Share:

Next Post

सोशल प्लेटफॉर्म को रविशंकर प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कह डाली ये बड़ी बात

Thu Feb 11 , 2021
नई दिल्ली। कानूनों को लेकर भारत सरकार (Indian Government) और ट्विटर के बीच जंग जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने साफ कर दिया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दोहरे मानकों (Double […]