img-fluid

Delivery Boy ने 66 महिलाओं को ब्लैकमेल कर किया बलात्‍कार, ऐसे दिया अंजाम

February 23, 2021

हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नामी कंपनी के एक केक डिलीवरी बॉय (Cake Delivery Boy) ने ऐसा कारनामा कर डाला, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. डिलीवरी बॉय को लोग सीरियल बलात्कारी कहने लगे हैं. उसका अपराध इतना गंभीर है कि महिलाएं कड़ी से कड़ी सजा की मांग करने लगीं है. उसने जिस तरह से वारदातों को अंजाम दिया उसे सुनकर लोग सकते में आ गए.


यही नहीं, आरोपी ने महिलाओं के साथ ब्लैकमेलिंग (Black mailing) और बलात्कार (Rape) जैसी वारदातों को जिस तरह से अंजाम दिया उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, डिलीवरी बॉय नामी कंपनी के उत्पादों के बारे में फीडबैक (Feedback) लेने के नाम पर महिलाओं को वीडियो कॉल (Video Call) करता था.

आरोपी ने बताया कि फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करने के दौरान महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो (Photos and Videos) बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था.

पुलिस के मुताबिक, हुगली के क्योटा के त्रिकोण पार्क के रहने वाले युवक विशाल वर्मा पर 66 महिलाओं को ब्लैकमेल करके बलात्कार करने का आरोप है. चंदननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत चुचुड़ा थाने की पुलिस ने विशाल वर्मा और उसके एक अन्य साथी सुमन मंडल को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

यहां तक कि इस मामले में अभियुक्त विशाल वर्मा की खुद की मां ने अपने बेटे के अपराध को स्वीकार कर लिया है साथ ही इस कुकृत्य में शामिल होने के आरोप को स्वीकार कर किया है. यहां तक कि चुचुड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 376, 506, 509, 384, 34, 354B के अंतर्गत केस दर्ज करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Share:

  • शहर से हटेंगी रेत मंडियां, सनावदिया में बनेंगी

    Tue Feb 23 , 2021
    इन्दौर। शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाली रेत मंडियों के कारण लोग परेशान होते हैं और वाहन दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने सनावदिया में नई रेत मंडी के लिए जगह ढूंढ ली थी। अब वहां काम शुरू कराए जा रहे हैं। इसके लिए निगम सौ ट्रकों के खड़े रहने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved