इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर से हटेंगी रेत मंडियां, सनावदिया में बनेंगी


इन्दौर। शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाली रेत मंडियों के कारण लोग परेशान होते हैं और वाहन दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने सनावदिया में नई रेत मंडी के लिए जगह ढूंढ ली थी। अब वहां काम शुरू कराए जा रहे हैं। इसके लिए निगम सौ ट्रकों के खड़े रहने की जगह को समतल करने का काम ठेका देकर शुरू कराएगा। साथ ही वहां पहुंचने वालों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
काफी समय से शहर से रेत मंडी को बाहर करने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चार से पांच स्थानों को चिह्नित किया था। इनमें कम्पैल, देवगुराडिय़ा और कुछ अन्य स्थान शामिल थे। अब प्रशासन ने सनावदिया के बडिय़ाकीमा गांव में उक्त जमीन ढूंढ ली है और वहां रेत मंडी शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं। इसी के चलते नगर निगम को वहां विभिन्न कार्य कराने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए थे।


इसके चलते अब आने वाले दिनों में काम शुरू कराए जाएंगे। निगम अधिकारियों के मुताबिक बडिय़ाकीमा में रेत मंडी के लिए 20 लाख के टेंडर जारी किए गए हैं। वहां कुछ शेड बनाने से लेकर करीब सौ से ज्यादा ट्रकों के खड़े रखने के लिए भूमि समतल की जाना है। इसके अलावा वहां आने वाले रेत व्यापारियों से लेकर अन्य लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। कुछ कैंटीन भी बनाई जा रही हैं, ताकि लोगों को चाय-पान की व्यवस्था मिल सके। अधिकारियों के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया के 15 दिनों के बाद वहां काम शुरू कराए जाने की तैयारी है।

इन स्थानों से हटेंगी रेत मंडियां
निगम और प्रशासनिक अधिकारी पहले बडिय़ाकीमा गांव में सारा काम पूरा करा लेना चाहते हैं और उसके बाद शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगने वाली रेत मंडियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। तीन इमली, राजेंद्रनगर, अहीरखेड़ी, पालदा बायपास और अन्य स्थानों पर लगने वाली रेत मंडियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। रेत व्यापारियों की बैठक लेकर प्रशासनिक अधिकारी उन्हें नई तैयार की गई मंडी में शिफ्ट होने का आदेश देंगे।


Share:

Next Post

SBI : Saving Account से बेहतर है Annuity Deposit स्कीम, हर महीने होगी कमाई

Tue Feb 23 , 2021
नई दिल्ली। निवेश के जरिए लोग अपना भविष्य और सुरक्षित करने की प्लानिंग करते हैं लेकिन कभी कभी गलत जगह निवेश करने से उनकी दिक्कत बढ़ भी जाती है। ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप सही जगह निवेश करें ताकि आपको कोई दिक्कत न हो। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक […]