विदेश

हिजाब के खिलाफ ईरान में फिर भड़के प्रदर्शन, सुरक्षाबलों ने गोलीबारी और आंसू गैस का किया इस्तेमाल

दुबई। ईरान में बलूच आबादी वाले दक्षिणपूर्वी शहर जाहेदान में शुक्रवार की नमाज के बाद हिजाब के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। यहां पिछले महीने भी हिंसा हुई थी। ईरान में हिंसक सरकार की कार्रवाई का सामना कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बर्लिन, वाशिंगटन डीसी और लॉस एंजिल्स की सड़कों पर भी भीड़ ने नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया।

अधिकार समूहों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने गोलीबारी करके और आंसू गैस का इस्तेमाल करके सभाओं को तितर-बितर कर दिया। प्रदर्शन के दौरान गली की दुकानों की खिड़कियां टूट गईं। फुटपाथ पर टूटे शीशे के टुकड़े बिखरे पड़े थे। एटीएम क्षतिग्रस्त हो गए। सफाई कर्मी क्षतिग्रस्त दुकानों से मलबा हटाते दिखे। जाहेदान में विरोध प्रदर्शन ऐसे समय किया गया है जब देश की नैतिकता पुलिस की हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की 16 सितंबर की मौत को लेकर पूरे ईरान में प्रदर्शन जारी हैं।

ये प्रदर्शन विवादित चुनावों पर 2009 के आंदोलन के बाद से ईरान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं। मौजूदा प्रदर्शनों में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अशांत शहर जाहेदान में पहली बार हिंसा 30 सितंबर को हुई थी। वीडियो फुटेज के मुताबिक शहर में फिर से अशांति फैल गई। दोपहर की नमाज के बाद जाहेदान शहर में कथित तौर पर भीड़ जमा हुई और प्रदर्शन शुरू हो गए। अधिकार समूहों का कहना है कि सुरक्षाबलों द्वारा भीड़ पर की गई गोलीबारी में दर्जनों लोग मारे गए।


ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक, इस हिंसा के लिए 150 लोगों को दंगाई बताते हुए दोषी ठहराया गया। सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की, मोटर चालकों पर पथराव किया और बैंकों और अन्य निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। ओस्लो स्थित समूह ईरान ह्यूमन राइट्स ने मरने वालों की संख्या 90 से अधिक बताई है।

ईरानी अधिकारियों ने कहा कि जाहेदान हिंसा में अज्ञात अलगाववादी शामिल थे। सुरक्षाबलों ने इस संबंध में और कोई विवरण नहीं दिया। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल हिंसा के बाद के फुटेज प्रसारित किए। इस हिंसा के लिए 150 ‘‘दंगाइयों’’ को दोषी ठहराया गया। ईरान की सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की, मोटर चालकों पर पथराव किया और बैंकों और अन्य निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 57 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। प्रांतीय पुलिस कमांडर अहमद ताहेरी ने कहा कि सुरक्षा बल और दोषियों की तलाश कर रहे हैं। ईरान में एक शिक्षक संघ ने भी देश में छात्रों की मौत और हिरासत में लिए जाने के विरोध में रविवार और सोमवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यह जानकारी एसोसिएशन की ओर से टेलीग्राम पर जारी बयान से मिली। ईरानी अधिकारियों ने बिना सबूत पेश किए, विरोध प्रदर्शनों के लिए विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।

Share:

Next Post

INDORE : हत्या के बाद नग्न लाश को कीचड़ में फेंक गए

Sun Oct 23 , 2022
बदबू मार रहा था शव, खेत पर नौकर पहुंचा तो पता चला इंदौर। इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain Road) मार्ग स्थित सांवेर (Sanwer) में एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश (Death Body) मिलने से सनसनी फैल गई। लाश से बदबू आई तो खेत में काम करने वाले नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को […]