डेस्क: वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल में विकास कार्यों के लिए धन की कमी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई बेसिक फैसिलिटी की कमी है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये कोई नया मुद्दा नहीं है बल्कि वह पहले भी इस पर आवाज उठा चुकी हैं और आगे भी इसे मजबूती से उठाती रहेंगी.
प्रियंका गांधी ने अपनी पिछली यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने जिला अधिकारी और वन अधिकारी से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की थी. उनके अनुसार स्थानीय प्रशासन भी इस बात से सहमत है कि क्षेत्र में जरूरी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा वित्तीय सहायता की जरूरत है. हालांकि अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
प्रियंका ने केंद्र और केरल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा “यहां के लोग लंबे समय से विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं, लेकिन फंड की कमी की वजह से जरूरी प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो पा रहे हैं. अगर जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोगों को और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.”
कांग्रेस नेता ने भरोसा दिलाया कि वह केंद्र सरकार से विशेष धनराशि जारी करने की अपील करेंगी ताकि क्षेत्र की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन जल्द से जल्द निकाला किया जा सके. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगी और सुनिश्चित करेंगी कि स्थानीय लोगों को राहत मिले.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved