बड़ी खबर व्‍यापार

विस्तारा एयरलाइन पर डीजीसीए ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) (Directorate General of Civil Aviation – DGCA)) ने निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी विस्तारा (airline company vistara) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना (10 lakh fine) लगया है। डीजीसी ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में विस्तारा एयरलइन पर यह कार्रवाई की है।


विमान नियामक ने गुरुवार को कहा कि टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के उल्लंघन मामले में विस्तारा एयरलाइन पर यह कार्रवाई की गई है। डीजीसीए ने बताया कि बिना समुचित प्रशिक्षण प्राप्त पायलट को भी इंदौर हवाईअड्डे पर विमान उतारने की अनुमति देने के लिए विस्तारा पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

डीजीसीए के मुताबिक इस उड़ान के प्रथम अधिकारी के तौर पर विमान में तैनात पायलट ने एक सिम्युलेटर में अपेक्षित प्रशिक्षण प्राप्त किए बिना विमान को इंदौर हवाईअड्डे पर उतारा, जो एक गंभीर उल्लंघन था। इससे विमान में सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि इस विमान ने कहां से उड़ान भरी और यह घटना कब हुई थी।

उल्लेखनीय है कि किसी उड़ान के प्रथम अधिकारी के तौर पर तैनात पायलट को पहले एक सिम्युलेटर में विमान उतारने के लिए पहले प्रशिक्षित किया जाता है। उसके बाद ही वह यात्रियों के साथ विमान को उतारने के योग्य माना जाता है। इसके अलावा विमान के कैप्टन को भी सिम्युलेटर में प्रशिक्षण लेना आवश्यक होता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अडाणी को पछाड़ मुकेश अंबानी फिर बने देश और एशिया के सबसे अमीर

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top 10 billionaires in the world) की सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) के शेयरों में पिछले 24 घंटे में आई तेजी से मुकेश अंबानी (mukesh ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे […]