img-fluid

कूड़े के ढेर में की धनुष-रश्मिका ने शूटिंग, जानिए धनुष का रिएक्शन

June 11, 2025

मुंबई। साउथ के एक्टर धनुष और रश्मिका मंदाना (Dhanush and Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म ‘कुबेरा’ (Kubera) अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में धनुष सुपरस्टार नागार्जुन के साथ नजर आएंगे। धनुष ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि फिल्म का एक सीन शूट करने के लिए उन्हें और रश्मिका को डंपयार्ड (कूड़े के विशाल ढेर) में 6-7 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ी थी। धनुष फिल्म के सॉन्ग ‘पिपी पिपी डम डम’ की रिलीज के लिए आयोजित एक इवेंट का हिस्सा बने थे, जब उनसे फिल्म की शूटिंग से जुड़े किसी यादगार किस्से के बारे में पूछा गया।

कूड़े के ढेर में की धनुष-रश्मिका ने शूटिंग
इस सवाल के जवाब में धनुष ने कहा, “रश्मिका को और मुझे कूड़े के ढेर में 6-7 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ी।” धनुष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान रश्मिका बिलकुल ठीक थीं। एक्टर ने कहा, “रश्मिका को कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा मुझे कोई स्मेल नहीं आ रही है।” हंसी मजाक के बाद धनुष ने गंभीर लहजे में बताया, “मैं बहुत सी जगहों पर पढ़ता हूं कि लोग बताते हैं हमने मास्क पहनकर शूटिंग की थी, यह उतनी मुश्किल बात नहीं थी। इसमें खास दिक्कत नहीं आई।”


फिर मिला पुरानी यादों में खोने का मौका
धनुष ने कहा, “लेकिन दुनिया का एक दूसरा हिस्सा देखना, जिससे आप कभी रूबरू नहीं हुए हैं… आप हमेशा ही अपने कम्फर्ट जोन में होते हैं। जहां आपको लगता है कि सब कुछ बहुत आरामदायक है। आप वो करते हैं जो आपके लिए सहज और सहूलियत भरा होता है। आप सुरक्षित होते हैं। कम से कम हम में से कुछ तो बहुत सुरक्षित हैं। मैं उन्हीं लोगों में से आता हूं। मुझे बहुत शालीन, सहज और जमीन से जुड़ी परवरिश मिली है। आज ऊपर वाले की कृपा से मैं यहां पर हूं। मैंने वो सब देखा हुआ है।”

क्यों हमेशा नए किरदार करते हैं धनुष?
धनुष ने बताया कि दोबारा से जाकर उसी दुनिया को देखना पुरानी यादें ताजा करने और दिमाग खोल देने वाला था। मैं कई वजहों से इस फिल्म का बहुत शुक्रगुजार हूं और मुझे मेरे बचपन की यादों में वापस ले जाना उन वजहों में से एक रहा है। इसी इवेंट के दौरान जब धनुष से पूछा गया कि क्यों उन्होंने कभी भी अपने किरदारों को रिपीट नहीं किया है? तो जवाब में उन्होंने कहा, “मैं किसी प्रोसेसर की तरह हूं। जैसा कम्प्यूटर में होता है। मैं बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करता हूं। आपको बस डाटा चाहिए, हैं ना? मुख्य काम मेरे डायरेक्टर करते हैं। मैं बस उसी को प्रोसेस कर देता हूं।

Share:

  • एक लेटर आया और मेघालय पुलिस ने तेज की कार्रवाई, सोनम-राजा रघुवंशी केस का गेमचेंजर

    Wed Jun 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंदौर के नवविवाहित कपल(newly married couple) राजा और सोनम रघुवंशी(Raja and Sonam Raghuvanshi) का मेघालय(Meghalaya) में हनीमून(Honeymoon) एक रहस्यमयी हादसे(Mysterious accidents) में बदल गया। हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या हो गई और उनकी पत्नी सोनम लापता। ये केस पूरे देश की सुर्खियों में था। लेकिन इस केस में टर्निंग पॉइंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved