डेस्क। अभिनेत्री ने सलमान खान की फिल्म सेट से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया है। इसमें उन्होंने सेट महिलाओं के काम करने के माहौल के बारे में बताया, जिसमें अभिनेत्री ने कहा कि सेट पर उनके सवाल पूछने पर उन्हें चुप करा दिया गया था। फिल्म में इतने दिग्गज क्रू मेंबर्स के बावजूद ऐसे व्यवहार ने उन्हें चौंका दिया था।
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने फिल्मो में महिलाओं के काम करने के माहौल के बारे में जूम से बात की। इस दौरान उन्होंने सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां दिग्गज क्रू सदस्य होने के बावजूद महिलाओं का ध्यान नहीं दिया गया। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट भी आसानी से नहीं मिलती थी। वहां कोई वर्कशॉप नहीं था, कोई रीडिंग नहीं थी। उनका किरदार राजस्थान से था, लेकिन वह भोजपुरी बोल रही थी और डायलॉग भी उन्हें कुछ देर पहले मिलते थे। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि सबकुछ जल्दबाजी में होता था, अभिनय के लिए उनके कपड़े तुरंत सिल दिए जाते और सेट पर आ जाते थे।
अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अपने किरदार को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि मेरा किरदार चनिया चोली पहनता है। इसपर जब उन्होंने आपत्ति जताई, तो उनसे कहा गया कि आप बहुत सवाल करती हैं और कहा कि बस वही करो, जो कहा जाए। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म में निर्देशक पंकज पाराशर, अभिनेता सलमान खान के अलावा कई दिग्गज कलाकार होने के बावजूद इस व्यवहार ने उन्हें परेशान कर दिया था।
अभिनेत्री दिया मिर्जा हाल ही में ‘नादानियां’ फिल्म में नजर आईं थी। इस फिल्म में इब्राहिम अली और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थे। साल 2002 में पंकज पाराशर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ मे दिया मिर्जा (मुस्कान) और सलमान खान (अली) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म दर्शकों बेहद पसंद आई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved