बड़ी खबर

खोदी कब्र, ऊपर लगा दिया JP नड्डा का फोटो, स्मृति ने कहा- विनाश काले विपरीत बुद्धि

नलगोंडा: तेलंगाना के मुनुगोडे में कुछ अज्ञात लोगों ने एक कब्र खोदी और वहां प्रतीकात्मक रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा को दफन दिखाया गया. इसके साथ आरोप लगाया कि नलगोंडा जिले के मुनुगोडे के चौतुप्पल में रिजनल फ्लोराइड मिटिगेशन और रिसर्च सेंटर अभी तक स्थापित नहीं किया गया है. इस सेंटर के निर्माण में देरी को लेकर इस प्रकार विरोध जताया गया है.

ऐसा तब किया गया है जब मुनुगोडे विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इसे काफी अहम माना जा रहा है. ध्यान देने की बात है कि RFMRC को मुनुगोडे के चौतुप्पल क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव था. हालांकि, प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हुई है.

TRS ने नड्डा को घेरा
ये प्रतीकात्मक कब्र तब सामने आई है, जब तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेताओं ने फ्लोराइड पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा नहीं देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा था. टीआरएस के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट कर कहा कि जेपी नड्डा ने 2016 में ये वादा किया था: मरीगुडा में 300 बेड का अस्पताल होगा, चौतुप्पल में फ्लोराइड अनुसंधान केंद्र होगा और फ्लोराइड पीड़ितों को विशेष सहायता दी जाएगी. इसमें से कितनों को पूरा किया गया है?


स्मृति ईरानी ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं बीजेपी ने इस हरकत पर आपत्ति जताई है. भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा कि कब्र खोदना और जेपी नड्डा की तस्वीर लगाना मूर्खता है. हम इसकी निंदा करते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस पर घोर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में ये नई गिरावट है. विनाश काले विपरीत बुद्धि!

BJP के बढ़ने से केटीआर बेहद निराश: विष्णु वर्धन रेड्डी
आंध्र प्रदेश बीजेपी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी विष्णु वर्धन रेड्डी ने इसका वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि यह निंदनीय है! टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमारे माननीय अध्यक्ष की कब्र बनाई जो कि घृणित है.सब को पता है है कि बीजेपी के बढ़ने से केटीआर बेहद निराश हैं. सोचिए बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य टीआरएस के साथ अगर ऐसा करने लगे तो!

Share:

Next Post

मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट से 5 लोगों की मौत - 7 लोग घायल

Thu Oct 20 , 2022
मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में (In Murena MP) एक पटाखा गोदाम में (In Firecracker Warehouse) विस्फोट (Explosion) से 5 लोगों की मौत हो गई (5 People Died) और 7 लोग घायल हो गए (7 People Injured) । 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। विस्फोट से तीन मंजिला मकान […]