नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पाकिस्तान स्थित पुश्तैनी घर के मालिक तथा खैबर पख्तूनख्वा सरकार के बीच इन ऐतिहासिक संपत्ति को संग्रहालय में बदलने के वास्ते खरीद के लिए तय दर को लेकर आपसी सहमति कायम नहीं हो पा रही है, लेकिन इसी बीच यह बात सामने आ रही है कि दिलीप कुमार अपनी पेशावर की संपत्ति को उपहार में देना चाहते हैं।
यह खुलासा पाकिस्तान में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के एक रिश्तेदार ने किया है। रिश्तेदार ने दावा कि उनके पास अभिनेता की यहां स्थित हवेली की ‘पावर ऑफ अटार्नी’ है। उन्होंने कहा कि कुमार उन्हें अपनी पैतृक संपत्ति उपहार में देना चाहते हैं।
कुमार के रिश्तेदार और सरहद चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष फुआद इशाक का कहना है कि उनके पास पेशावर स्थित उक्त संपत्ति की वैधानिक पावर ऑफ अटार्नी है। उन्होंने कहा कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने 2012 में पावर ऑफ अटार्नी कराई थी।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में स्थित बॉलीवुड के लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के पैतृक घर को सरकारी दर पर बेचने का सरकारी प्रस्ताव मौजूदा मालिक ने ठुकरा चुका है। मौजूदा मालिक ने इस घर को प्राइम लोकेशन पर स्थित संपत्ति बताते हुए सरकारी दर के बजाय 25 करोड़ रुपये कीमत दिए जाने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved