जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

डायबिटीज के हैं शिकार तो इन फलो का सेवन न करें, ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है

फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हातें हैं और कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखतें हैं लेकिन डायबिटीज की बीमारी के मरीज तो आपको इन फल का सेवन करना हानिकारक हो सकता है । क्‍योंकि कई सारे फलों में चीनी और कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो कि अचानक से आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) बढ़ाकर आपके सेहत को प्रभावित कर सकती है इसलिए अपने ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को नियंत्रित रखने के लिए जरूरी है कि आप इन फलों का सेवन न ही करें।

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों का अंगूर का लालच बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि अंगूर दिखने में भले ही छोटे- छोटे होते हैं लेकिन यदि मधुमेह (Diabetes) के मरीज इनका सेवन कर लें तो समस्या उनके लिए बड़ी-बड़ी खड़ी हो सकती है क्योंकि अंगूर में शुगर लेवल हाई होता है, जो कि शरीर में ग्लुकोज की मात्रा को बहुत अधिक बढ़ाता है इसलिए चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार इसका सेवन नहीं ही करना चाहिए।

स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए केला एक बहुत अच्छा फल है लेकिन डायबिटीज (Diabetes) के मरीज यदि केले का सेवन करते हैं तो उनके लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है। एक सामान्य केले में लगभग 14 ग्राम शुगर और 105 कैलोरी होती है। इतनी अधिक मात्रा में कैलोरी और शुगर का सेवन मधुमेह (Diabetes) के रोगियों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है इसलिए केले का छोटा सा हिस्सा या उसका शेक आदि भी इन मरीजों को नहीं लेना चाहिए।



आम (Mango) एक ऐसा फल है जो कि अधिकांश लोगों को बहुत ज्यादा पसंद होता है। पसंदीदा फल होने के पीछे कारण भी यह होता है कि यह एक मीठा फल है लेकिन डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को गलती से भी आम (Mango) का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनकी सेहत को प्रभावित करता है। आम किसी भी प्रजाति का क्यों न हो, उसमें चीनी का मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है जो कि डायबिटीज के मरीज के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

चीकू (Chiku) का सेवन भी डायबिटीज (Diabetes) के मरीज के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है क्योंकि चीकू (Chiku) के सेवन से ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) अचानक बढ़ने लगता है, जो कि मरीज के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। चीकू (Chiku) में कैलोरी भी बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है इसलिए कम या ज्यादा मात्रा में या जूस के रूप में, किसी भी तरह से डायबिटीज (Diabetes) के मरीज को इस फल का सेवन नहीं ही करना चाहिए।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में नही लिया जाना चाहिए । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

अगर अपने लिए Credit Card लेना चाहते है? तो ज़रूर जाने ये अहम बातें

Fri Feb 26 , 2021
मुंबई। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के इस्तेमाल में लगातार तेजी आ रही है। बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी इसके जरिए शॉपिंग (Shopping), ट्रैवलिंग, एंटरटेनमेंट आदि खर्चों का पेमेंट किया जा रहा है। कस्टमर्स की विभिन्न जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड की वाइड रेंज मौजूद है, जिन्हें बैंक (Bank), NBFCs ने कुछ कैटेगरी […]