विदेश

ड्रैगन का डबल स्टैंडर्ड! ताइवान पर भारत से मांगी मदद, लेकिन पाकिस्तान पर…


नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन का आक्रामक रुख बरकरार है. हाल ही में ड्रैगन ने ताइवान के खिलाफ युद्धाभ्यास कर धमकी भी दी है. लेकिन अब इस मुद्दे पर चीन ने भारत से समर्थन मांगा है. दिल्ली में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि ‘भारत चीन की वन चाइना पॉलिसी का समर्थन करेगा.’ हालांकि भारत ने अब तक वन चाइना नीति का खुले तौर पर कभी भी समर्थन नहीं किया है.

TOI के मुताबिक शुक्रवार को भी भारत सरकार ने ‘वन-चाइना’ नीति पर कहा कि भारत की नीतियां सुसंगत हैं और उन्हें दोहराने की जरूरत नहीं है. चीनी राजदूत सुन वेइदोंग ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत बीजिंग की नीति का समर्थन करेगा.’ उन्होंने कहा कि यह कदम भारत तथा अन्य देशों के साथ चीन के संबंधों को राजनीतिक आधार प्रदान करेगा. हालांकि एक तरफ चीन ताइवान पर भारत का समर्थन मांग रहा है तो दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तानी आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिश को नाकाम करता रहा है.


सुन वेइदोंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र में अपनी नीति का बचाव करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बीजिंग की स्थिति एकदम जिम्मेदाराना और रचनात्मक है. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी आतंकियों को प्रतिबंधित करने की भारत की कोशिश को हर बार चीन संयुक्त राष्ट्र में वीटो कर देता है, जब लद्दाख के मुद्दे पर सुन वेइदोंग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति समग्र रूप से स्थिर है और अधिकांश प्वाइंट्स से सेना की टुकड़ियां वापस जा चुकी हैं.

‘ताजा तनाव के लिए नैंसी पेलोसी जिम्मेदार’
बता दें कि भारत ताइवान पर किसी भी तरह की यथास्थिति में एकतरफा परिवर्तन के सख्त खिलाफ है. सुन ने ताइवान पर वर्तमान तनाव के लिए अमेरिकी सीनेट स्पीकर नैंसी पेलोसी को जिम्मेदार मानते हुए अपने देश की कार्रवाई को सही ठहराया. वेइदोंग ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे पर सभी देश अपने दृष्टिकोण और निष्पक्ष स्थिति को बनाए रख सकते हैं. वन चाइना नीति का सिद्धांत चीन-भारत संबंधों और अन्य देशों के साथ चीन के संबंधों का राजनीतिक आधार है. मेरी समझ यह है कि भारत की ‘वन-चाइना’ नीति नहीं बदली है और हम आशा करते हैं कि भारत एक बार फिर इस सिद्धांत को दोहरा सकता है.’

Share:

Next Post

पिछले 24 घंटे में सामने आए 14,092 कोरोना केस, एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

Sun Aug 14 , 2022
नई दिल्लीः भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 14,092 नए मामले दर्ज किए है. इस दौरान 41 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है और 16454 लोक संक्रमण से मुक्त हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर […]