भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

डीआरएम ने किया अंडर ब्रिज स्थल का निरीक्षण

संत नगर। उपनगर का रेलवे स्टेशन धीरे धीरे विकास की रफ्तार पकडऩे लगा है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के निर्देश पर दस करोड़ की लागत से बनने वाले दो अंडर ब्रिज का स्थल निरीक्षण करने के लिए भोपाल रेल मण्डल के डीआरएम उदय बोरवनकर ने अधीस्थ अधिकारियों सीनियम डीईएम विजय प्रकाश, एडीईएम दीप्ति शर्मा, सुशील कुमार एवं एके तोमर के साथ संत नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। अंडर ब्रिज की मांग 40 साल पुरानी है, जिसे अब जाकर स्वीकृत किया गया।
डीआरएम उदय बोरवनकर ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंडर ब्रिज का काम जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए। यहां सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी एवं बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने डीआरएम का शाल एवं फूलों से स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि अंडर ब्रिज का निर्माण जल्द जल्द इसलिए आवश्यक है क्योंकि विश्रामघाट पटरी पार होने से जब भी फाटक बंद रहता है तब शव यात्राएं तक रूक जाती हैं। इसके अलावा दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है, जिससे यातायात बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है।

Share:

Next Post

एबाट इंडिया को पहली तिमाही में 54 .22 प्रतिशत का लाभ

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनी कि भारतीय सहयोगी एबॉट इंडिया का वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का शुद्ध लाभ 54.22 प्रतिशत बढ़कर 180.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में कंपनी ने 116.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी […]