• img-fluid

    मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार..5 हजार का ईनाम था

  • September 01, 2021

    नागदा। शहर में स्मैक, ब्राउन शुगर, गांजा एवं अन्य प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले शातिर आरोपी को नागदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर एसपी द्वारा 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
    उक्त आरोपी नागदा में मादक पदार्थ स्मैक, ब्राउन शुगर आदि की बिक्री कर शहर के युवाओं को नशे की लत डालने का आरोपी हैं।


    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत, सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना नागदा पुलिस द्वारा 5000 का इनामी बदमाश युनूस उर्फ कालू डागा पिता इलियास खान निवासी बालाराम की कुटिया को चंबल मार्ग नागदा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पूर्व से हत्या के प्रयास, मारपीट और नारकोटिक्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध हैं। 18 जून को मुखबिर की सूचना के आधार पर दशहरा मैदान नागदा के पास से टाटा इंडिगो गाड़ी में स्मैक पकड़ी गई थी जिसमें आरोपी जुबैर, शहनवाज और नाहर सिंह को गिरफ्तार किया गया था इस प्रकरण में आरोपी कालू डागा फरार चल रहा था, जिस पर एसपी द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था। मुखबीर कि सूचना पर मंगलवार को जूना नागदा से चंबल मार्ग की ओर जा रहे आरोपी को गिरतार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में टीआई नागदा श्यामचन्द्र शर्मा, उनि होतमसिंह बघेल प्र.आर विनोद माली, सुनील बैस, आरक्षक सुखदेव की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    अनुपमा-अनुज कपाड़िया को हाथ थामे देख खौलेगा वनराज का खून!

    Wed Sep 1 , 2021
    TV सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है! बताया जा रहा है कि सीरियल में जल्द ही बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया की एंट्री होने वाली है। अनुज कपाड़िया अनुपमा (Anupama) के एक्स लवर भी हैं, जो उनके कारखाने के लिए पांच करोड़ रुपए की कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हैं। अब गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved