बड़ी खबर मनोरंजन

12 हजार के ड्रग्स ने ली Sonali Phogat की जान! ऐसे दी गई डोज


चंडीगढ़: सोनाली फोगाट हत्याकांड में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं सूत्रों से म‍िली जानकारी के मुताबिक, 12 हजार रुपये के ड्रग्स से सोनाली फोगाट को मारा गया था. सूत्रों के मुताब‍िक, ड्रग्स की ओवरडोज से ही सोनाली की मौत हुई है. वहीं सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन एमडी ड्रग्स पानी में मिलाकर सोनाली को दिया था. MD ड्रग्स की ओवर डोज होने से सोनाली की मौत हुई थी.

वहीं, बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को सोनाली और दोनों आरोपी शाम 4 बजे गोवा पहुंचे थे. शाम 6 बजे सांगवान और सुखविंदर ने 5 हजार और 7 हजार के अलग-अलग MD ड्रग्स खरीदे. रात 9.30 बजे होटल से सभी लोग कर्लीज पब पहुंचे. 10 बजे से सोनाली को धीरे-धीरे ड्रग्स देना शुरू किया गया. रात 1.30 बजे सोनाली की हालात खराब हुई. सोनाली को उल्टी होने की वजह से सांगवान उसे वॉशरूम लेकर गया था.


रात 2 से सुबह 4 बजे तक सोनाली वॉशरूम में ही थी. उसकी तबियत काफी ज्यादा खराब हो चुकी थी. सुबह 6 बजे (23 अगस्त) सोनाली को बेहोशी की हालात में कर्लीज से होटल लियोनी लाया गया. सुबह 6.30 सांगवान और सुखविंदर ने सोनाली को कार में डालकर नजदीक के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. लगभग 7.15 पर वो अस्पताल पहुंचे. पूरी जांच करने के बाद पता चला की सोनाली की मौत हो चुकी है.

सोनाली की पूरी जांच करने के बाद अस्पताल ने लगभग 9 बजे सुबह गोवा पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दी, जिसके बाद गोवा पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी. बता दें कि टिकटॉक से मशहूर हुईं 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की इस हफ्ते की शुरुआत में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, ‘कर्लीज’ रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर रामा उर्फ रामदास मांडरेकर और दत्ताप्रसाद गाओनकर शामिल हैं.

Share:

Next Post

शेर के जरिये जेपी नड्डा का CM केजरीवाल पर न‍िशाना, कहा- तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि...

Mon Aug 29 , 2022
नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की आबकारी नीत‍ि (Delhi Excise Policy 2021) में कथित भ्रष्‍टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार पर भाजपा पूरी तरह से हमलावर है. भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अरव‍िंद केजरीवाल द‍िल्‍ली सीएम (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल ने […]