इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नशे की सौदागर आंटी का बेटा रातोरात भागा, 200 युवतियों के नंबर मिले

  • पुणेे की महिला ने कई युवक-युवतियों को डाली नशे की लत; दिल्ली, गोवा, मुंबई तक आना-जाना

इंदौर। शहर में ड्रग्स तस्करी के हाईप्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली विजय नगर पुलिस के हाथ आई कई नामों वाली आंटी से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इंदौर की 200 युवतियों के नंबर अभी तक आंटी और उसकी गैंग के माध्यम से पुलिस के हाथ लग गए हैं।
बताया जा रहा है कि पुणे की रहने वाली यह आंटी शहर के अलावा दिल्ली, मुंबई और गोवा में भी ड्रग्स स्कैंडल चलाती रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका बेटा रातोरात भाग गया। पकड़ी गई आंटी कई नामों से जानी जाती है, जिनमें प्रीति, काजल, प्रेरणा, काजल आदि हैं। आंटी के अतीत के बारे में जानकारी निकाली गई तो उसके पति का नाम दीपक और बेटे का नाम यश सामने आया। ये पूरा परिवार 15 साल पहले पुणे से इंदौर शिफ्ट हुआ। यहां पब, डांस क्लबों, होस्टलों से जुड़े युवक-युवितयों ने आंटी से संपर्क किया और तो उन्हें एमडी ड्रग्स समेत नशीले पदार्थों की लत डाली। जैसे ही कल इस आंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इसका बेटा यश रातोरात घर छोडक़र भाग गया। जिससे उस पर पुलिस को और भी शक गहरा गया कि तस्करी के इस पूरे खेल में उसका भी रोल है। बताया जा रहा है कि आंटी का पति दीपक भी उसका इस काम में साथ देता था। पुलिस ने आंटी और उससे पहले पकड़ाए तस्करों के मोबाइल नंबरों की जांच की तो इंदौर की ही 200 युवतियों के मोबाइल नंबर मिले है, जिन्हें ये नशा सप्लाय करते हैं। ये आंटी इंदौर ही नहीं गोवा, दिल्ली, मुंबई जाकर भी नशा सप्लाय करती थी।

Share:

Next Post

इंदौर : चोइथराम हॉस्पिटल में मिले एक साथ 11 कोरोना मरीज

Thu Dec 10 , 2020
इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई और 500 से घटकर 459 मरीज हो गए हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में 11 कोरोना मरीज चोईथराम हॉस्पिटल में एक साथ पाए गए हैं, तो इतने ही मरीज हॉटस्पॉट बने सुखलिया में, तो सुदामा नगर, योजना 78 में भी अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी […]