जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

अनूपपुर। जिले में शुक्रवार रात से लगातार बारिश (incessant rain) हो रही है, जिससे जहां खेत, कुआं, तालाब लबालब (pond full) हो गए। वहीं नदियों जल स्तर भी बढ़ गया है। सोन की सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात हैं। शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शनिवार के बाद रविवार को लगातार जारी है। इससे किसानों के खेत और कुआं ओवरफ्लो हो रहे हैं। धान के लिए पर्याप्त पानी मिल गया है। वहीं जिलेभर के नदी नाले उफान पर हैं। शहर में जारी बारिश के बाद निचले इलाकों में जल भराव की समस्या भी बन रही है। जगह जगह पानी जमा होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



चिकित्सकों ने इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर मच्छरों से बचने के लिए कहा जा रहा है। साफ पानी में पनपने वाले मच्छरों से डेंगू का भी खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मलेरिया का खतरा तो बना हुआ है। वहीं राजेंद्रग्राम- अमरकंटक मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग तथा रिटेनिंग वाल अतिवर्षा के कारण भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पूर्णत: बंद कर दिया गया है।

पुष्पराजगढ़ तहसीलदार टीआर नाग बताया कि बसनिहा नाला में पानी के ओवरफ्लो होने से डायवर्सन मार्ग का उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता हैं। अमरकंटक मार्ग से होकर आने वाले वाहन बेनीबारी रोड के धीरू टोला,हर्रा टोला,पकरिया टोला होते हुए राजेंद्रग्राम पहुंच सकते हैं।
कलेक्टर ने लगातार जारी वर्षा को देखते हुए नागरिकों से सतर्कता रखने की अपेक्षा की गई है उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस, होमगार्ड,राजस्व, स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को अलर्ट रहकर अपने -अपने क्षेत्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की महत्वपूर्ण सूचना से तत्काल संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंड़ाधिकारियों को सूचित करें।

Share:

Next Post

 जहरीली व कच्ची शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

Sun Aug 21 , 2022
राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम (Narsinghgarh Police Station Police Team) ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह से दबिश देकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार (women arrested) किया और उनके कब्जे से 30 लीटर जहरीली व कच्ची शराब (denatured alcohol) जब्त की। पुलिस ने रविवार को आरोपियन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर […]