• img-fluid

    Duleep Trophy : हॉटस्टार नहीं, यहां देखें दलीप ट्रॉफी के लाइव मैच

  • September 05, 2024

    नई दिल्‍ली । दलीप ट्रॉफी 2024 (duleep trophy 2024)के जरिए भारतीय डोमेस्टिक सीजन (Indian Domestic Season)की शुरुआत आज यानी गुरुवार, 5 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए स्टार खिलाड़ियों(Star players for the tournament) से सजी हुईं चार टीमें चुनी गई है और पहले दिन से यह चारों टीमें एक्शन में नजर आएंगी। टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी बेंगलुरु के साथ-साथ कर्नाटक और अनंतपुर, आंध्र प्रदेश को दी गई है। इस सीजन दलीप ट्रॉफी नए फॉर्मेट में खेली जाएगी, पहले इस टूर्नामेंट में 6 जोनल टीमें हुआ करती थी, मगर इस बार चार टीमों- टीम ए, टीम बी, टीम सी, टीम डी- को रखा गया है। इन टीमों के कप्तान क्रमश: शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को चुना गया है। आईए दलीप ट्रॉफी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

    दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज कब होगा?


    Duleep Trophy 2024 का आगाज आज यानी, गुरुवार 5 सितंबर से होगा। पहला मैच टीम ए और टीम बी के बीच तो दूसरा मुकाबला टीम सी और टीम डी के बीच खेला जाएगा।

    दलीप ट्रॉफी 2024 राउंड 1 के मुकाबले कहां खेले जाएंगे।

    Duleep Trophy 2024 का पहला मैच टीम ए और टीम बी के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। वहीं टीम सी और टीम डी के दूसरे मैच का आयोजन अनंतपुर ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में होगा।

    दलीप ट्रॉफी 2024 का पूरा शेड्यूल

    5 से 8 सितंबर

    टीम A vs टीम B

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

    5 से 8 सितंबर

    टीम C vs टीम D

    एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

    12 से 15 सितंबर

    टीम A vs टीम B

    रूलर डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

    12 से 15 सितंबर

    टीम C vs टीम D

    एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

    19 से 22 सितंबर

    टीम A vs टीम B

    एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

    19 से 22 सितंबर

    टीम C vs टीम D

    रूलर डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

    दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले टीवी पर कैसे देखें लाइव?

    Duleep Trophy 2024 का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर स्पोर्ट्स-18 के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

    Duleep Trophy 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी, फैंस यहां बिल्कुल फ्री में इन मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी और ताजा अपडेट के लिए आप लाइवहिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।

    दलीप ट्रॉफी 2024 चारों टीमों के स्क्वॉड

    टीम ए स्क्वॉड

    शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, खलील अहमद, अवेश खान, विधाथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत

    टीम बी स्क्वॉड

    अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, राहुल चाहर, मुकेश कुमार, रविश्रीनिवासन साई किशोर , मोहित अवस्थी, एन जगदीसन

    टीम सी स्क्वाड

    ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार विशक, अंशुल कंबोज, मयंक मारकंडे, हिमांशु चौहान, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर

    टीम डी स्क्वॉड

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, अथर्व तायडे, यश दुबे, रिकी भुई, अक्षर पटेल, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, संजू सैमसन, आकाश सेनगुप्ता ,सौरभ कुमार

    Share:

    Paris Paralympics: मेडल टैली में भारत की लंबी छलांग, हरविंदर और धरमबीर ने जीते स्वर्ण पदक

    Thu Sep 5 , 2024
    नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारत (India) का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस (Record breaking performance) जारी है। बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत (India) के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स (Indian athletes) ने 2 गोल्ड (2 gold) सहित देश को कुल 4 मेडल (4 medals) जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved