भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के आर्मी फायरिंग रेंज (Army Firing Range) सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड निवासी विजय सिंह (Vijay Singh), भोपाल के बैरागढ़ सेवा कार्यालय में हवलदार के पद पर तैनात था। ओर ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहा था। जवान विजय नियमित ट्रेनिंग के लिए फायरिंग रेंज पहुंचे था। इस दौरान विजय के सिर पर 4 किलो का डमी बम 400 फीट ऊपर से गिर गया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।
हादसे के बाद अन्य जवान आनन-फानन में विजय सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान के शव के पोस्टमार्टम के लिए जवान हॉस्पिटल पहुंचे हुए हैं। फिलहाल सुखी सेवनिया थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी और मानवीय चूक के चलते यह हादसा हुआ।
एएसआई केएस यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सूखी सेवनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 37 साल के विजय सिंह मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग बैरागढ़ स्थित सेना के कार्यालय में थी। गत दिवस वे प्रशिक्षण व रिहर्सल के लिए सूखी सेवनिया स्थित फायरिंग रेंज पहुंचे थे। मृतक जवान विजय सिंह के शव का पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम सेना अस्पताल में कराया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हादसा तकनीकी चूक के कारण हुआ या सुरक्षा मानकों की अनदेखी से हुआ हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved