बड़ी खबर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने पिंकी ईरानी के लिए 5 स्टार होटल बुक किए


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिंकी ईरानी (Pinky Irani) के लिए 5 स्टार होटल बुक किए थे (Booked 5-star hotels), जब वो सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये (Rs. 200 cr.) के धन शोधन रोकथाम मामले (Money laundering case) में उनकी हिरासत (Custody) में थीं। मिले दस्तावेज इस बात की पुष्टि करते हैं कि संघीय जांच एजेंसी ने लुटियंस दिल्ली में उनके ठहरने के लिए दो पांच सितारा होटल बुक किए थे।


द क्लेरिज और द पार्क होटल पिंकी ईरानी के लिए बुक किए गए थे। ईडी अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के दौरान वहीं रखा था। 25 नवंबर को पिंकी को पूछताछ के लिए मुंबई में ईडी कार्यालय ले जाया गया। बाद में उन्हें 28 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। इस दौरान उनके साथ उनका मैनेजर भी था। जब उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लाया गया, तो ईडी ने उनके 12 दिनों के प्रवास के लिए द क्लेरिज और द पार्क होटल बुक किए थे।

जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी उनकी चौबीसों घंटे पहरेदारी करते थे। उन पर नजर रखने के लिए एक टीम भी इन दोनों होटलों में रुकी थी। ईरानी इन दोनों होटलों में 10 दिसंबर को विशेष अदालत में पेश होने तक रुकी थीं। बाद में उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं जो 3 जनवरी को खत्म होगी। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है।

ईडी के सूत्रों ने 200 करोड़ रुपये के पीएमएलए मामले में पिंकी के खिलाफ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है। पूरक आरोपपत्र में उनका नाम सात अन्य लोगों के साथ आरोपी के तौर पर होगा। यह आरोप लगाया गया है कि पिंकी जैकलीन फर्नांडीज के लिए महंगे उपहार चुनती थी और बाद में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद उन्हें अपने घर छोड़ देती थी।

Share:

Next Post

Indore : रायफल से कलाबाज़ी करते हुए वीडियो बनाना 3 दोस्तों को पड़ा महंगा, चली गोली एक की मौत

Wed Dec 22 , 2021
इंदौर । एरिया (Area) में शराब की दुकान (wine shop) के कर्मचारी (Staff) दोस्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर डालने के लिए रायफल से स्टंट कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस (police) ने घटनास्थल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी […]