बड़ी खबर

ED ने आम आदमी पार्टी को भेजा नोटिस, फर्जी कंपनियों से चंदा लेने के केस में कार्रवाई

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को नोटिस भेजा है. आम आदमी पार्टी को 4 फर्जी कंपनियों के जरिए चंदा (AAP Funding Through Shell Compnies) देने का मामला फरवरी 2014 का है, जब ROC ने 4 फर्जी कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये (2 crore rupees) मिलने की शिकायत पुलिस से की थी. ये पैसा देहरादून की एक कंपनी ने शैल कंपनियों (shell companies) के जरिए दिया था.

आप को मिला मोदी सरकार का लव लेटर- राघव चड्ढा
ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (AAP MLA Raghav Chadha) ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार की फेवरेट एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से आम आदमी पार्टी को लव लेटर मिला है. मैं आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और आप के खिलाफ बीजेपी की बदले की कार्रवाई को एक्पोज करूंगा.


PMLA के तहत फर्जी कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2017 में इन चार फर्जी कंपनियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था. इन चार फर्जी कंपनियों की तरफ से 2014 में 50-50 लाख रुपये के चार चेक आम आदमी पार्टी को दिए गए थे.

जान लें कि दिल्ली पुलिस ने 21 अगस्त, 2020 को आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों के जरिए 2 करोड़ रुपये चंदे के नाम पर ट्रांसफर करने के आरोप में मुकेश कुमार और सुधांशु बंसल को गिरफ्तार किया था.

Share:

Next Post

चीन में आर्थिक संकट, Strategic Reserve Oil बेचने को हुआ मजबूर

Mon Sep 13 , 2021
नई दिल्‍ली। चीन सरकार (Chinese Government) और वहां बड़ी कंपनियों के बीच इस समय व्‍यापार को लेकर काफी तनातनी चल रही है। एक तरफ़ चीनी सरकार अपनी कंपनियों को टाइट कर रही है तो वहीं राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने कहा कि सरकार को कंपनियों को रास्ता दिखाना चाहिए कि वो कम्युनिस्ट पार्टी की आज्ञा […]