img-fluid

चुनाव आयोग पूरी तरह से ‘धृतराष्ट्र’ बन गया है – सपा सांसद रामगोपाल यादव

February 04, 2025


नई दिल्ली । सपा सांसद रामगोपाल यादव (SP MP Ram Gopal Yadav) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) पूरी तरह से ‘धृतराष्ट्र’ बन गया है (Has completely become ‘Dhritarashtra’) । उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद राम गोपाल यादव के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है।


सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “जब चुनाव आयोग ने 3 फरवरी को अखिलेश यादव को बैठक करने की अनुमति नहीं दी और गलत समन्वय अधिकारी नियुक्त किए, तो उसने सारी हदें पार कर दीं। चुनाव आयोग पूरी तरह से ‘धृतराष्ट्र’ बन गया है।” सपा सांसद के इस बयान से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में अखिलेश ने लिखा कि मिल्कीपुर का उपचुनाव, चुनाव नहीं चुनौती है। एक तरफ मिल्कीपुर की समझदार जनता है तो दूसरी तरफ प्रशासनिक पक्षपात है। पीडीए की एकता के सामने कोई भी छल-बल काम नहीं आएगा, पीडीए के पक्ष में आया अयोध्या का परिणाम फिर से मिल्कीपुर में दोहराया जाएगा।

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट सपा और भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। भाजपा और सपा इस सीट को जीतना चाहती हैं। इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। 8 फरवरी को परिणाम आएगा। सपा सांसद ने पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे और वक्फ संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया भी दी। 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राम गोपाल यादव ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा है तो वह जाएंगे। गंगा मैया सबके पाप धोएगी।”

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर दिए एक बयान पर सपा सांसद ने कहा कि “उनकी आशंका निर्मूल नहीं है।” वक्फ संशोधन बिल पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस विधेयक को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। डर है कि इससे कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय मुसलमान हूं, मैं अपनी दरगाह या मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा।

Share:

पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' रखा जाए - तृणमूल कांग्रेस सांसद रीताब्रता बनर्जी

Tue Feb 4 , 2025
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस सांसद रीताब्रता बनर्जी (Trinamool Congress MP Ritabrata Banerjee) ने राज्यसभा में मांग की कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ रखा जाए (Should be renamed ‘Bangla’) । रीताब्रता बनर्जी ने मंगलवार को शून्यकाल के दौरान सदन में कहा कि पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ किया जाए। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved