बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में उपचुनाव होंगे या नहीं, कल तय करेगा निर्वाचन आयोग

भोपाल। कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लंबित हैं। चुनाव की तारीख को लेकर कयासबाजी होती रहती है। इस बीच निर्वाचन आयोग शुक्रवार को राज्यों में लंबित उपचुनावों को लेकर बैठक करने वाला है। इस बैठक में मध्यप्रदेश की खाली पड़ी 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। निर्वाचन आयोग की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि मौजूदा माहौल में उपचुनाव कराए जा सकते हैं या नहीं।
मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से आज की तारीख में 26 सीटें खाली हैं। दो सीटें जहां विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं, वहीं 22 सीटों के विधायकों ने इस्तीफा दिया है। ये 22 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, जिन्होंने कमलनाथ सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए इस्तीफा दिया था। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में कांग्रेस के 2 और विधायकों ने पार्टी छोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। इस कारण से उनकी सीटें भी खाली हो गई हैं। इन्हीं 26 सीटों पर उपचुनाव कराया जाना है।

Share:

Next Post

श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर श्रीपली विराकोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Thu Jul 23 , 2020
कोलंबो। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संन्यास की घोषणा करते हुए श्रीपली ने कहा, “मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। मुझे लगा कि यह यही समय होगा। संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है।” 34 वर्षीय श्रीपली ने वर्ष 2006 में […]