खेल

श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर श्रीपली विराकोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

कोलंबो। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

संन्यास की घोषणा करते हुए श्रीपली ने कहा, “मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। मुझे लगा कि यह यही समय होगा। संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है।”

34 वर्षीय श्रीपली ने वर्ष 2006 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था और उन्होंने आखिरी बार अपना अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था और तब से वह टीम से बाहर चल रही हैं।

श्रीपली 2013, 2017 और 2018 महिला टी-20 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली श्रीलंकाई महिला टीम की सदस्य थीं। श्रीपली ने श्रीलंका के लिए 89 एकदिनी और 58 टी-20 मैच खेले हैं और दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 89 विकेट हासिल किए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बैंक या फिर किसी फ्रॉड का कॉल, ऐसे करें पता

Thu Jul 23 , 2020
नई दिल्ली. देश में बैंक धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी ये मामले कम नहीं हुए हैं. ठग भिन्न-भिन्न प्रकार से लोगों को झांसे में लेकर उनके मेहनत से कमाए धन को लूट ले जा रहे हैं. इस तरह की ठगी से बचने के लिए ग्राहकों का […]