विदेश

Elon Musk ने अब साधा Youtube पर निशाना, ट्वीट कर कंपनी पर लगाया बड़ा आरोप

वॉशिंगटन। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और अरबपति एलन मस्क ट्विटर पर लगातार अपने पोस्ट्स के जरिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर से लेकर कोका कोला तक पर तंज कसा था। अब उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को निशाने पर ले लिया है। मस्क ने गूगल की इस कंपनी को लेकर एक मीम भी साझा किया।


यूट्यूब से मस्क की क्या शिकायत?
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में यूट्यूब को स्कैम बताया है। मस्क ने कंपनी के विज्ञापन नीतियों की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर नॉन स्टॉप स्कैम विज्ञापन चलाता है। इसी के साथ उन्होंने अगले ट्वीट में एक मीम भी शेयर किया।

Share:

Next Post

भाईजान हो सकता है 'कभी ईद कभी दिवाली' का नाम !

Thu Jun 9 , 2022
फिल्म अभिनेता सलमान खान (film actor salman khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (kabhee eed kabhee divaalee) काफी समय से चर्चा में है। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामना आया है। खबरों की मानें तो फि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के नाम में बदलाव किया जा सकता है। सलमान खान इस […]