विदेश

इस टेक्नोलॉजी तैयार करने वाले को Elon Musk देंगे 730 करोडो का इनाम

कैलिफोर्निया:Tesla के प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर बिनजेसमैन में से एक Elon Musk वायुमंडल में बढ़ती कार्बन-डाइ-ऑक्साइड और कार्बन उत्सर्जन (Carbon Dioxide मिशन्स) का समाधान ढूंढ़ रहे हैं. ऐसे में इसके लिए उन्होंने इसे कैप्चर करने वाली सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी बनाने वाले को करोड़ों की राशि इनाम में देने की घोषणा तक कर डाली है.



730 करोड़ रुपये का होगा इनाम


SpaceX और Tesla के CEO Elon Musk ने ये जानकारी ट्वीट कर बताई है कि कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन को कैप्चर करने वाली सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी बनाने वाले को वो 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 730.2 करोड़ रुपये का इनाम देंगे. उन्होंने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ कार्बन कैप्चर तकनीक के लिए 100 मिलियन डॉलर का इनाम दे रहा हूं.’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने ये कहा कि इसकी पूरी जानकारी अगले हफ्ते दी जाएगी .

Share:

Next Post

फेमस सिंगर Narendra Chanchal का हुआ निधन, माँ वैष्णों देवी के भक्त थे

Fri Jan 22 , 2021
मशहूर सिंगर नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) जो की भजन सम्राट थे और जगराता में माता के भजन गायिकी के लिए प्रसिद्द भी थे। उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. नरेंद्र चंचल 80 साल के थे. नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी […]