विदेश

पाकिस्तान से फिर सामने आया शर्मनाक Video, युवक ने चलती ऑटो में महिला को किया KISS

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) में महिला से बदसलूकी (misbehave with woman) का एक और वीडियो (Video) सामने आया है. महिला के साथ सरेआम बदतमीजी का ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वहां की महिलाओं में गुस्सा है. वहीं पाकिस्तान में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

वायरल वीडियो में एक शख्स ने रिक्शे में जा रही दो महिलाओं के साथ खुलेआम बदसलूकी की, इतना ही नहीं शख्स उनमें से एक के गालों पर किस करके भाग जाता है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं और एक बच्चा रिक्शे में बैठकर जा कहीं जा रहे हैं. ट्रैफिक की वजह से गाड़िया धीरे-धीरे चल रही हैं. तभी अचानक एक शख्स उनके रिक्शा पर कूदकर चढ़ जाता है और एक महिला को किस करके भाग जाता है.

जब तक महिलाओं को कुछ समझ आता वो शख्स भाग चुका होता है. इस बदसलूकी पर रिक्शे पर बैठीं लड़कियां चिल्लाने लगती हैं. एक महिला चप्पल निकालकर चिल्लाती हुई नजर आती है. वो उतरने की कोशिश भी करती है लेकिन बीच रोड ट्रैफिक की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाती है.

भीड़ में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्से में हैं. यूजर्स बदसलूकी करने वाले शख्स को सजा देने की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने सरकार से यौन उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त ये घटना हुई लोग पाकिस्तान का फ्लैग लिए हुए थे, ऐसे में अंदाजा लगाया कि ये घटना 14 अगस्त के आसपास की हो सकती है. वीडियो में बदसलूकी की पूरी घटना कैद हो गई है. 

गौरतलब है कि 14 अगस्त को ही लाहौर में एक पाकिस्तानी महिला टिकटॉकर पर पुरुषों की भीड़ ने हमला कर दिया था. पीड़िता अपने दोस्तों के साथ मीनार-ए- पाकिस्तान पर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक से सैकड़ों पुरुषों की भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. महिला से खींचातानी के बीच उसके कपड़े भी फाड़ दिए, यहीं नहीं महिला को हवा में भी उछाला गया.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिसको लेकर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया कि करीब 400 लोगों की भीड़ ने उस पर और उसके दोस्तों पर उस समय हमला किया जब वह 14 अगस्त को मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी.

Share:

Next Post

भारत में हथकरघा उद्योग के गौरवशाली दिन वापस लाने के प्रयास

Sun Aug 22 , 2021
– प्रह्लाद सबनानी प्राचीन समय में भारत में प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध था। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में कृषि के साथ साथ हथकरघा उद्योग भी फल फूल रहा था। इसके कारण ग्रामीणों का गावों से शहरों की ओर पलायन नहीं के बराबर होता था। बल्कि, शहरों की तुलना में ग्राम ज्यादा खुशहाल थे। […]