img-fluid

‘नवाचार और तकनीकी को अपनाएं’, SBI की 75वीं वर्षगांठ पर वित्त मंत्री सीतारमण की सलाह

  • March 09, 2025

    मुंबई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि बदले वैश्विक परिदृश्य के बीच बैंकिंग क्षेत्र को नवाचार और नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय स्टेट बैंक अपने मार्गदर्शन के लिए प्रौद्योगिकी, स्थिरता और समावेशिता को सिद्धांतों के रूप में अपनाएगा। सीतारमण एसबीआई के स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थीं।


    वित्त मंत्री ने कहा, एसबीआई ने बदलते हालात के साथ तालमेल बिठाते हुए अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है, चाहे नियम कितने भी सख्त हो गए हों। उन्होंने कहा, दुनिय तेजी से बदल रही है और बैंकिंग क्षेत्र को नवाचार व नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए। मुझे भरोसा है कि एसबीआई तकनीकी स्थिरता और समावेशिया को अपने मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में अपनाकर इस पर खरा उतरेगा।

    सीतारमण ने कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुसार अपनी सेवाओं को ढाल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े बैंक के रूप में एसबीआई दुनिया की 5.6 फीसदी आबादी को सेवा देता है। एसबीआई अब पहले से भी ज्यादा तेज और प्रतिस्पर्धी हो गया है।

    Share:

    'वक्फ संशोधन के जरिए हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है सरकार', शिवसेना सांसद का आरोप

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली। शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने दावा किया है कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं हैं और वे इसके जरिए देश में हिंदू मुस्लिम नैरेटिव गढ़ना चाहते हैं। गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत भी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गठित संयुक्त संसदीय समिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved