खेल

ऐमा रादुकानू ने रचा इतिहास, 53 साल बाद खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला खिलाड़ी बनीं

डेस्क। ब्रिटेन की ऐमा रादुकानू ने कनाडा की लेलाह फर्नांडीज को हराकर महिला सिंगल यूएस ओपन खिताब जीत लिया है। मात्र 18 साल की ऐमा रादुकानू ने ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में कनाडा की लैला फर्नांडीज को हराया जो उनकी हमउम्र हैं।

रादुकानू ने फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया। दोनों फाइनल खेलने वाली टीनेजर लड़कियां पहली बार फाइनल खेल रही थीं। साल के अखिर में ग्रैंडस्लैम को नया विजेता मिल ही गया। 150वें स्थान पर रहीं रादुकानू और फर्नांडीज 73वीं  रैंकिंग की खिलाड़ी हैं।


1977 में विंबलडन में वर्जीनिया वेड के बाद ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। वह 2004 में विंबलडन में मारिया शारापोवा के 17 साल के होने के बाद से महिला खिताब का दावा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं। रादुकानू पेशेवर युग में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर हैं।

अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही रादुकानू ने यूएस ओपन में अभी तक अपने सभी 18 सेट जीते हैं। इसमें क्वालिफाईंग दौर के तीन और मुख्य ड्रॉ के छह मैच शामिल हैं। रादुकानू को तो मुख्य ड्रा में पहुंचने की भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने आज फाइनल ही अपने नाम कर दुनिया को चौंका दिया।

Share:

Next Post

Dengu एवं Virul की भयावह स्थिति... Hospitalsमें जमीन पर लेटाकर किया जा रहा है ईलाज

Sun Sep 12 , 2021
सैकड़ों मरीजों के कारण अस्पतालों में बिस्तर नहीं-निजी तथा सरकारी अस्पतालों में हालत बिगड़े उज्जैन। माधव नगर, जिला अस्पताल और चरक अस्पताल में लगातार वायरल फीवर और डेंगू के लक्षणों वाले मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल है। जिला अस्पताल में तो स्थिति यह है कि कई मरीजों को […]