डेस्क: बड़े पर्दे पर सीरियल किसर (Serial Kisser) की इमेज के लिए मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अब अपनी फिल्मों (Movies) में काफी बदलाव करते हुए दिखाई देते हैं. इमरान अब कंटेंट और एक्शन बेस्ड फिल्मों पर ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वक्त चाहे बदल गया हो, लेकिन आज भी लोगों के जहन में उन्हें लेकर ये एक बात बैठी है कि वो जब भी पर्दे पर आएंगे हीरोइन के साथ किसिंग सीन जरूर करेंगे. हालांकि इमरान अपने जॉनर से हटकर काम करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमरान ने किस एक्ट्रेस के साथ सबसे लंबा किसिंग सीन दिया है?
किसिंग सीन देने के मामले में इमरान हाशमी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा हुआ है. साल 2012 में आई इमरान की फिल्म ‘राज 3’ में ईशा गुप्ता भी लीड रोल में नजर आईं थीं. ईशा के साथ ही एक्टर ने सबसे लंबा किसिंग सीन शूट किया था. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए इमरान ने ईशा के साथ करीब 20 मिनट का लंबा किसिंग सीन दिया था. इस सीन को एक्टर के करियर का सबसे लंबा किस भी बताया जाता है.
हालांकि फिल्म तुम मिले के दौरान इमरान हाशमी ने सोहा अली खान के साथ भी लंबा किसिंग दिया था, लेकिन ईशा के साथ 20 मिनट के किसिंग सीन के सामने वो भी छोटा माना जा रहा है. ऐसे में माना जाने लगा था कि एक्टर ने खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इमरान ने अपने करियर की शुरुआत में लगभग हर फिल्म में किसिंग सीन्स जरूर दिए हैं. इसी के चलते उनकी इमेज सीरियल किसर की बन गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved